किशनगंज.उत्पाद विभाग लगातार जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा है. वही उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए. जिले के गलगलिया चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक शंभू कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक अमर प्रसाद ने दलबल के साथ जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक बोलोरो पिकअप वैन से 837 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. सहायक अवर निरीक्षक अमर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से भारी मात्रा में बोलोरो पिकअप वैन गाड़ी संख्या बीआर 09 आर 2050 में शराब लोडकर समस्तीपुर जाने वाले हैं. सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के अधीक्षक देवेंद्र कुमार के निर्देश पर टीम गठित कर गलगलिया चेक पोस्ट पर संघन जांच अभियान चलाया गया. जांच अभियान के दौरान एक बोलोरो पिकअप वैन संख्या बीआर 09 आर 2050 को रोककर जांच की गई. जांच के दौरान बोलोरो पिकअप वैन में लोड 837 लीटर शराब बरामद की गयी और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तस्कर का नाम शिव कुमार और मंटू कुमार समस्तीपुर जिला रहने वाले है. गिरफ्तार तस्करों की स्वास्थ्य जांच कराकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है