बिहार : किशनगंज में नदी को पार करते वक्त डूबने से दो बहनों की मौत

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जामिनिगुड़ी गांव में आज बूढ़ी डांगी नदी को पार करने के क्रम में दो सगी बहनों डूबने की मौत हो गयी. किशनगंज अनुमंडल अधिकारी मो0 शफीक ने बताया कि कनकपुर पंचायत के जामिनीगुडी गांव में हुए इस हादसे में डूबी दोनों बहनों के शवों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 5:18 PM

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत जामिनिगुड़ी गांव में आज बूढ़ी डांगी नदी को पार करने के क्रम में दो सगी बहनों डूबने की मौत हो गयी. किशनगंज अनुमंडल अधिकारी मो0 शफीक ने बताया कि कनकपुर पंचायत के जामिनीगुडी गांव में हुए इस हादसे में डूबी दोनों बहनों के शवों को एनडीआरएफ की टीम की सहायता से उक्त नदी से निकाल लिया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतकों में मो0 सुलेमान उर्फ बिजू की दो पुत्रियां राफिया :10: और शरमीन खातून :12: शामिल हैं. शफीक ने बताया कि ये दोनों बहनें पूर्व की तरह आज भी घास काटने के लिए बूढीडांगी नदी पार कर रही थीं, इसी क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूब गयीं. जामिनिगुडी गांव निवासी मोअज्जम अली ने बताया कि बूढीडांगी नदी में आम तौर पर इतना पानी नहीं रहता है, पर लगातार बारिश और बाढ़ के कारण नदी और आसपास के गहरे गड्डों में काफी पानी भर गया है. शायद इसी कारण किशोरियों को गहरे पानी का अंदाजा नहीं लगा होगा.

Next Article

Exit mobile version