बिजली आपूर्ति नहीं, उपभोक्ता परेशान
दिघलबैंक : दिघलबैंक नया बाजार निवासी इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी से परेशान है़ं बाजार के उपभोक्ता इसको लेकर काफी नाराज है़ं क्योंकि बिजली रहने के बावजूद यहां के उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पाती है़ महीना में 25 दिन लोकल फॉल्ट के कारण बिजली बाधित रहती है़ लोगों […]
दिघलबैंक : दिघलबैंक नया बाजार निवासी इन दिनों बिजली विभाग की लापरवाही और मनमानी से परेशान है़ं बाजार के उपभोक्ता इसको लेकर काफी नाराज है़ं क्योंकि बिजली रहने के बावजूद यहां के उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली नहीं मिल पाती है़ महीना में 25 दिन लोकल फॉल्ट के कारण बिजली बाधित रहती है़ लोगों की माने तो पांच दशक पूर्व लगाये गये बिजली के तार और पोल अब क्षत विक्षत और जर्जर हालत में हैं जो निर्वाध आपूर्ति में हर दिन बाधक बना हुआ है़ यहां स्थायी तौर पर बिजली मिस्त्री तक नहीं है़ उपभोक्ता के संख्या में लगातार हो रहे इजाफा के बावजूद बिजली ट्रांसफार्मर के क्षमता में कोई विस्तार नहीं हो रहा है़ लिहाजा यहां लोग वोल्टेज की स्थायी समस्या है़