profilePicture

60 हजार रुपये की लूट

अपराध. कलेक्शन कर लौट रहे बंधन बैंक कर्मी की पिटाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 6:02 AM

अपराध. कलेक्शन कर लौट रहे बंधन बैंक कर्मी की पिटाई

अपराधियों ने रिवाल्वार की बट से प्रहार कर उक्त कर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया़
किशनगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा हुसैन नगर पुल के निकट सोमवार को दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने दिन दहाड़े बंधन कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी़ पीडि़त बंधन कर्मी अश्विनी कुमार पिता स्व लक्ष्मी प्रसाद मंडल, मकशपुर, जगदीशपुर, भागलपुर निवासी द्वारा विरोध प्रकट करने पर अपराधियों ने रिवाल्वार की बट से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और 60 हजार रुपयों से भरा बैग छीन कर आराम से चलते बने़ सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार व टाउन थानाध्यक्ष प्रमोद राय दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गये़ परंतु तब तक अपराधी उनकी पहुंच से दूर हो चुके थे़
उन्होंने अश्विनी को इलाज हेतु बेलवा पीएचसी में भर्ती करा दिया़ पीड़ित ने बताया कि सोमवार को वह ग्रुप लोन के कलेक्शन के लिए हुसैन नगर व आस पड़ोस के इलाके में गया था़ वह बाइक से किशनगंज लौट रहा था़ हुसैन नगर पुल के निकट पहुंचा तो पीछे से आ रहे प्लेटिना बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने अचानक पिस्तौल दिखा कर उसे रोक दिया और घायल कर रुपयों भरा बैग छीन कर घटनास्थल से फरार हो गये़ उसके चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन स्थानीय लोग पहुंच गये थे परंतु अपराधी फरार हो जाने में सफल रहे़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है़

Next Article

Exit mobile version