नाबालिग को बनाया हवस का शिकार

किशनगंज : जिले के दिघलबैंक प्रखंड के दहीभात पंचायत स्थित रंगापानी गांव में एक युवक द्वारा शौच के लिए घर से निकली नाबालिग को जबरन अपनी हवस का शिकार बना देने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब पीड़िता अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:35 AM

किशनगंज : जिले के दिघलबैंक प्रखंड के दहीभात पंचायत स्थित रंगापानी गांव में एक युवक द्वारा शौच के लिए घर से निकली नाबालिग को जबरन अपनी हवस का शिकार बना देने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले का खुलासा बुधवार को उस वक्त हुआ जब पीड़िता अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष जा पहुंची़ घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए पीड़िता के परिजनों ने बताया कि घटना के उपरांत जब उसने मो सादिक पिता

अली हुसैन की करतूत घर वालों को बतायी तो सादिक के सादिक के पिता ने दोनों की जल्द शादी करा देने का आश्वासन देकर पीड़िता को अपने घर में रख लिया और परिजनों को चलता कर दिया़ परंतु शादी करना तो दूर सादिक के परिजन उसके साथ लगातार अमानवीय व्यवहार करने लगे़

उसे घर के एक खुंटे में बांध कर लगातार शारीरिक व मानसिक यातनाएं दी जाने लगी़ गत मंगलवार को पीड़िता मौका पाते ही रस्सी खोल कर किसी तरह बचते बचाते अपने घर पहुंच गयी़ घटना को लेकर स्थानीय स्तर पर मंगलवार को पंचायती भी की गयी़ परंतु सादिक के परिजनों ने शादी से साफ इनकार कर दिया. तब बुधवार को पीड़िता अपनी फरियाद लेकर पुलिस अधीक्षक के समक्ष जा पहुंची़

ओपीएस में होगा साप्ताहिक शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

Next Article

Exit mobile version