गवाही देना युवती को पड़ा महंगा, दबंगों ने किया जानलेवा हमला

किशनगंज : मारपीट की घटना का गवाही देना युवती को काफी महंगा पड़ा़ मामले के आरोपी दबंगों के द्वारा बारबार गवाही न देने का पीड़िता पर दबाव बनाना तथा उस पर जानलेवा हमला किये जाने से भयभीत पीड़िता जोहरा खातून, पिता जहेरूल, डेहुठा निवासी अपने प्राण रक्षा की गुहार लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:36 AM

किशनगंज : मारपीट की घटना का गवाही देना युवती को काफी महंगा पड़ा़ मामले के आरोपी दबंगों के द्वारा बारबार गवाही न देने का पीड़िता पर दबाव बनाना तथा उस पर जानलेवा हमला किये जाने से भयभीत पीड़िता जोहरा खातून, पिता जहेरूल, डेहुठा निवासी अपने प्राण रक्षा की गुहार लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची तथा पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा से मामले के आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर डाली़

घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए जोहरा खातून ने बताया कि गत 5 जून को गांव में घटित एक मारपीट की घटना की वह चश्मदीद गवाह थी़ किशनगंज थाना कांड संख्या 216/16 की गवाही अभियुक्तों के खिलाफ दिये जाने पर अभियुक्त उसकी जान की दुश्मन बन गये है़ं उसने बताया कि गत 19 जुलाई को अभियुक्त नौशाद, महबूब, इजहार, एजाज आदि ने उस पर जानलेवा हमला किया तथा उसे अपनी हवस का शिकार

बनाने की चेष्टा भी की थी़ परंतु एन वक्त पर ग्रामीणों के इकट्ठा हो जाने पर वे अपने मंसूबे को कामयाब नहीं कर सके थे़ उसने बताया कि घटना के पश्चात उसने स्थानीय सदर थाना में कांड संख्या 259/16 दर्ज करा दी थी़, परंतु अब तक किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गये है और वे उस पर केश उठाने का दबाव बनाने लगे है़ इस मौके पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की़

Next Article

Exit mobile version