किशनगंज के श्री दिगम्बर जैन भवन में प्रभात खबर का आयोजन

किशनगंज : जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय श्री दिगम्बर जैन भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन किया गया. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल काॅलेज के निदेशक डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2016 6:11 AM

किशनगंज : जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार को स्थानीय श्री दिगम्बर जैन भवन में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 2016 का आयोजन किया गया. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल काॅलेज के निदेशक डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल ने प्रभात खबर के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रभात खबर का यह प्रयास छात्रों को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.

श्री जायसवाल ने इस मौके पर घोषणा की कि एमजीएम माता गुजरी यूनिवर्सिटी बनेगा. इतना ही नहीं किशनगंज को शिक्षा का हब बनाने में कोई कसर बांकी रखी नहीं जायेगी ताकि जिले में प्रतिभावान छात्र देश में अपनी सफलता का लाेहा मनवा सकें.

प्रस्तुति ने जीता दिल : इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत विधान पार्षद डाॅ दिलीप कुमार जायसवाल, कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल होदा, सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में किशनगंज जिले के सीबीएसइ व बिहार बोर्ड के मैट्रिक, इंटर के लगभग 350 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

बाल मंदिर सीनियर सकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों व दर्शकों का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने आइआइटी परीक्षा में बेहतर रैंक के साथ उत्तीर्ण हुए संतोष टुडू व पुलिस

सम्मान समारोह छात्रों…

अधीक्षक ने एम्स के लिए चयनित प्रियंक मोदी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं की करतल ध्वनी से पूरा सभा भवन गूंजायमान हो गया.

कमजोर लोगों को सताता है असफलता का डर

मौके पर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल वाकई काबिले तारीफ है. इससे जिले के प्रतिभावान छात्रों को काफी प्रोत्साहन मिलता है. जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि सफलता प्राप्त करने की अटूट इच्छाशक्ति ही उन्हें सफलता के मुकाम तक पहुंचा सकती है. उन्होंने कहा कि परिस्थिति की दुहाई देकर असफलता का डर कमजोर लोगों को सताता है. हमें हर हाल में सफल होना होगा यह इच्छा शक्ति ही हमें अपनी मंजिल तक पहुंचा देगी. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने अपने छात्र जीवन के कई अनछुए पहलुओं को उजागर करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की़ जिप उपाध्यक्ष कमरूल होदा नेउपस्थित बच्चों से ईमानदारी पूर्वक पढ़ लिख कर राष्ट्र निर्माण में महती भूमिका निभाने की अपील की़ इस मौके पर उदय शंकर दूबे, मनीष जालान सहित कई अन्य गणमान्य लोग व 350 से अधिक जिले की प्रतिभावान छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे .

350 मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

Next Article

Exit mobile version