बड़े भाई ने छोटे भाई पर किया कातिलाना हमला

किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित सिकटिया गांव में शनिवार को पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें बड़े भाई जफरूल ने अपने छोटे भाई अनवर के पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 6:19 AM

किशनगंज : जिले के कोचाधामन प्रखंड के विशनपुर पंचायत स्थित सिकटिया गांव में शनिवार को पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर दो भाईयों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें बड़े भाई जफरूल ने अपने छोटे भाई अनवर के पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि उसे बचाने आये परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हो गए. हो हल्ला सुन घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामल को शांत करा सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. जहां गंभीर रूप से घायल मो अनवर को इमरजेंसी वार्ड में भरती कर उनका इलाज प्रारंभ कर दिया गया. जबकि शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के उपरांत अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.