एम्स की स्थापना को ले मंत्री नड्डा से मिले सांसद

प्रशासन की ओर से चार जून को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बिहार सरकार को भेज दिया गया है किशनगंज : सांसद मोलाना असरारूल हक कासमी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भेंट करके किशनगंज में एम्स की शाखा की स्थापना के संबंध में शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 4:40 AM

प्रशासन की ओर से चार जून को भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बिहार सरकार को भेज दिया गया है

किशनगंज : सांसद मोलाना असरारूल हक कासमी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भेंट करके किशनगंज में एम्स की शाखा की स्थापना के संबंध में शीघ्र पहल करने का अनुरोध किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि किशनगंज और इसके निकट सीमांचल के दूसरे जिलों में कोई उच्च कोटि का सरकारी अस्पताल नहीं होने के कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य से सम्बधित जटिल कठिनाइयों से जूझना पड़ता है.
एक ओर इन्हे अपने रोगों का संतोषजनक उपचार कराने की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो दूसरी और कई बार इलाज के लिए कोई अच्छा अस्पताल नहीं होने के कारण लोगो की अकाष्मिक मत्यु भी हो जाती है. सीमांचल की जनता इन जटिल समस्याओं के समाधान के लिए सांसद किशनगंज का संधर्ष लगातार जारी है. इस संबंध में विगत कल उन्होने केन्द्रीय स्वस्थ्य मंत्री से भेट कर अनुरोघ किया कि किशनगंज में एम्स की शाखा की स्थापना को सुनिशिचत किया जाय.
मौलाना कासमी ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री से अनुरोध किया कि सीमांचल की गरीब जनता की आवश्यकताओ के मद्देनजर किशनगंज में एम्स की शाखा की स्थापना किया जाये. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय सरकार की ओर से बिहार में एम्स की एक ओर शाखा की अनुमति के पश्चता बिहार सरकार ने विभिन्न जिला प्रशासन को भूमि चिन्हित करने निर्देश दिया है. किशनगंज जिला के प्रशासन की ओर से 4 जून को ही भूमि चिन्हित कर प्रस्ताव बिहार सरकार को भेज दिया गया है.
चिन्हित जमीन शहर से मात्र की 7 मी़ की दूरी पर पाटकोई मौजा में स्थित है. जहां पहुचने के लिये चारों ओर से सुविधा उपलब्ध है. जमीन का खाता सं 377 तथा खेसरा सं 2270है. सांसद ने आशा प्रकट की है कि केद्रीय सरकार सीमांचल की जनता की कठिनाइओं की समझते हुये उचित निर्णय लेगी एवं किशनगंज में एम्स की शाखा की स्थापना हेतु आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Next Article

Exit mobile version