कारोबारी लापता अपहरण की आशंका
किशनगंज : पटना गये स्टेशनरी कारोबारी के छह दिन बाद भी नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आवेदन पर किशनगंज पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. शहर के गुरुद्वारा मुहल्ले में स्टेशनरी कारोबारी संपत लाल दुगड़ पिता पूनम चंद दुगड़ अपने परिवार […]
किशनगंज : पटना गये स्टेशनरी कारोबारी के छह दिन बाद भी नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है. आवेदन पर किशनगंज पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है. शहर के गुरुद्वारा मुहल्ले में स्टेशनरी कारोबारी संपत लाल दुगड़ पिता पूनम चंद दुगड़ अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनकी दुकान बकालीबस्ती में है. चार अगस्त गुरुवार को वह किशनगंज से पटना माल लाने गये. इस बीच मोबाइल से अपने परिजनों से बातचीत होती रही. सात अगस्त रविवार को प्रात: 10:30 बजे अपने पुत्र से बातचीत भी की.
कारोबारी लापता, अपहरण…
लेकिन इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा. आठ अगस्त तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई. मंगलवार को परिजनों ने पटना स्थित थोक विक्रेता के यहां फोन कर जानकारी ली. थोक विक्रेता ने संपत लाल दुगड़ के पटना आने की पुष्टि करते हुए कहा कि माल तैयार रखने को कहा. इसके बाद फिर दोबारा वे नहीं आये. पत्नी शांति दुगड़ का कहना है कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इसके बाद रिश्तेदारों आदि से भी पूछताछ की गयी लेकिन कहीं सुराग नहीं लग सका. पूरे परिवार का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि हमारी ना तो किसी से कोई दुश्मनी है और न मेरी कोई हैसियत है. मेरे तीन बच्चे हैं दो पुत्री और एक पुत्र. उन्होंने बताया कि किशगनंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी है.
छह दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
किशनगंज से गये थे पटना, नहीं लौटे तो परिजनों को हुई आशंका
मामला पटना का है. किशगनंज पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कर तलाश कर रही है. गायब व्यापारी का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है.
राजीव मिश्रा, एसपी
इधर 13 वर्षीय बालक लापता
लौहागाड़ा पंचायत के तालगाछ निवासी टुनटुन यादव का पुत्र नंद किशोर यादव (13 वर्ष) छह दिनों से गायब है. परिजनों ने इसकी लिखित सूचना दिघलबैंक थाने को दी है. आवेदक टुनटुन यादव ने बताया कि पड़ोसी हीरबा महतो का पुत्र पप्पू महतो छह अगस्त को सुबह तालगाछ हाट से जीप पर सवार होकर बीबीगंज हाट तक मेरे पुत्र को ले गया.
दो दिन के बाद पप्पू महतो घर लौट आया़ लेकिन मेरा पुत्र नहीं आया़ जब उससे पूछने लगे तो टाल मटोल करने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने सख्ती से पूछा तो बताया कि मलमली का ठेकेदार राहुल भटिया के पास है. दोनों के विरोधाभासी बयान से मां के होश उड़ गये. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.