गायब मनिहारी व्यवसायी सकुशल लौटे घर

किशनगंज : मनिहारी के सामानों की खरीदारी करने पटना गये शहर के व्यवसायी के अचानक लापता हो जाने की घटना आखिरकार निर्मूल साबित हुई़ शुक्रवार को पीड़ित संपत्त लाल दुग्गड़ की सकुशल घर वापसी के साथ ही सारी आशंकाओं पर स्वत: ही विराम लग गया़ हालांकि पुलिसिया पूछताछ के क्रम में श्री दुगड़ ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 8:13 AM
किशनगंज : मनिहारी के सामानों की खरीदारी करने पटना गये शहर के व्यवसायी के अचानक लापता हो जाने की घटना आखिरकार निर्मूल साबित हुई़ शुक्रवार को पीड़ित संपत्त लाल दुग्गड़ की सकुशल घर वापसी के साथ ही सारी आशंकाओं पर स्वत: ही विराम लग गया़
हालांकि पुलिसिया पूछताछ के क्रम में श्री दुगड़ ने बताया कि पटना में खरीदारी के बाद बाबा रामदेव के दर्शन के लिए राजस्थान के लुनीचा रवाना हो गये थे, जहां दुर्भाग्यवश उनका मोबाइल खो जाने के कारण वे परिजनों के साथ संपर्क न कर सके थे़ बहरहाल, श्री दुगड़ की सकुशल घर वापसी के बाद जहां उनके परिवार व समाज में हर्ष का वातावरण व्याप्त है व स्थानीय पुलिस ने भी राहत की सांस ली है़