युवती पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
ट्रेन से कट कर युवक की मौत मामले में आया नया मोड़ किशनगंज : ट्रेन से कट कर युवक की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है़ मृतक की पहचान गुलबस्ती खानकाह मस्जिद निवासी मो उमर के पुत्र मो आलम के रूप में की गयी है़ अपने पुत्र की मौत को लेकर […]
ट्रेन से कट कर युवक की मौत मामले में आया नया मोड़
किशनगंज : ट्रेन से कट कर युवक की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है़ मृतक की पहचान गुलबस्ती खानकाह मस्जिद निवासी मो उमर के पुत्र मो आलम के रूप में की गयी है़ अपने पुत्र की मौत को लेकर मो उमर ने फरिंगोला निवासी अख्तरी बेगम नामक एक युवती पर आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है़ मामले को लेकर मृतक के पिता ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर अख्तरी बेगम पर आत्म हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह मेरे बेटे से जबरन शादी करना चाहती थी़ घटना से एक दिन पहले शुक्रवार की रात को वह जबरन मेरे घर में घुस गयी़ हम लोगों ने समझा बुझा कर उसे उसके घर पहुंचा दिया था़ अख्तरी को लेकर मो आलम बहुत परेशान रहता था और उसके दबाव में उसने ट्रेन से कट कर आत्म हत्या कर ली़
कहते है एसडीपीओ
एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर किशनगंज पुलिस ने थाना कांड संख्या 366/16 के तहत धारा 306 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवती अख्तरी को हिरासत में लिया गया है़ मामले की जांच की जा रही है़