चोरी के आरोप में युवक की पिटाई
फारबिसगंज : फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले लोग इन दिनों चोरों और पॉकेटमारों के आतंक से परेशान है़ सोमवार को भी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले ढ़ोलबज्जा वार्ड 13 निवासी नूर हसन पिता शाह तमीज की साईकिल एवं पुलहा नरपतगंज निवासी मो सफाज पिता मो कलामुद्दीन का मोबाईल तथा […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले लोग इन दिनों चोरों और पॉकेटमारों के आतंक से परेशान है़ सोमवार को भी अस्पताल में इलाज कराने आने वाले ढ़ोलबज्जा वार्ड 13 निवासी नूर हसन पिता शाह तमीज की साईकिल एवं पुलहा नरपतगंज निवासी मो सफाज पिता मो कलामुद्दीन का मोबाईल तथा फतेहपुर वार्ड 07 नरपतगंज निवासी मो अनवार पिता मो अली का मोबाईल एवं नकद 1500 सौ रूपया पॉकेटमारो व चोरों ने चोरी कर लिया.
इसी क्रम में तीनों पीड़तों के शोर मचाने पर एकत्र हुए लोगों ने चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दिया. मौके पर पहुंचे अस्पताल के गार्ड ने युवक को भीड़ से बचा कर स्थानीय पुलिस के सुपूर्द कर दिया. इधर पुलिस जब युवक को थाना लाई तो युवक पुलिस को चकमा दे कर थाना से फरार होने का प्रयास करने लगा. जिसे टाईगर मोबाईल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ने में सफल हुए़ इधर पीड़ित मो अनवारूल ने बताया कि जब वे दवा के काउंटर पर दवा ले रहे थे
तो उनके जेब से पंद्रह सौ रूपया नकद एवं मोबाईल को चोरों ने चुरा लिया. जब चोर को पकड़ा गया तो एक युवक ने उक्त चोर को अपना भाई बताया और उसे भीड़ से बाहर कर भगा दिया. यही नही चोर को अपना भाई बताने बाले युवक ने मारपीट करने की भी धमकी लोगों को दे डाली. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने उक्त युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपूर्द किया़ चोरी के आरोप में हिरासत में लिए गये युवक ने अपना नाम मो असलम पिता मो ऐनुल वार्ड 22 फारबिसगंज निवासी बताया. जिससे पुलिस गहन पुछताछ कर रही है़