दो बच्चे गायब, चाइल्ड लाइन को दी सूचना
दिघलबैंक : दो अलग अलग जगहों से दो बच्चों के गायब होने की सूचना चाइल्ड लाइन सब सेंटर टप्पू एवं टेढ़ागाछ को मिली है़ चाइल्ड लाइन सदस्य दिप्ती कुमारी ने बताया कि पहला मामला कोढ़ोबाड़ी थाना के कुढ़ैली गांव का है. गायब बच्चे का नाम अबु नसर पिता तहजीब आलम और दूसरा मामला दिघलबैंक प्रखंड […]
दिघलबैंक : दो अलग अलग जगहों से दो बच्चों के गायब होने की सूचना चाइल्ड लाइन सब सेंटर टप्पू एवं टेढ़ागाछ को मिली है़ चाइल्ड लाइन सदस्य दिप्ती कुमारी ने बताया कि पहला मामला कोढ़ोबाड़ी थाना के कुढ़ैली गांव का है. गायब बच्चे का नाम अबु नसर पिता तहजीब आलम और दूसरा मामला दिघलबैंक प्रखंड के कमर खोद गुआबाड़ी गांव का है़ गुमशुदा बच्चा गन्नू अमीन पिता नइमुद्दीन है. दोनों बच्चे पिछले एक सप्ताह से गायब है़ं परिवार वालों ने स्थानीय थाना को सूचित कर चाइल्ड लाइन से इन बच्चों को खोजने की गुहार लगायी है़ चाइल्ड लाइन सदस्य पुष्पा कुमारी, लक्ष्मी प्रसाद यादव, नंद किशोर कर्मकार बच्चों की खोज कर रहे है़ं