दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला कलवर्ट क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित

छत्तरगाछ : दर्जनों गांव सहित तीन पंचायतों की सीमाओं को जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क पर कई स्थानों पर कलवर्ट ध्वस्त हो जाने तथा सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है़ जिससे हजारों की आबादी प्रभावित है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2016 6:23 AM

छत्तरगाछ : दर्जनों गांव सहित तीन पंचायतों की सीमाओं को जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क पर कई स्थानों पर कलवर्ट ध्वस्त हो जाने तथा सड़क गड्ढे में तब्दील होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित है़ जिससे हजारों की आबादी प्रभावित है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज-ठाकुरगंज पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ स्थित गलगलिया पुल से गलगलिया पुल शेरशाहवादी टोला, छमटिया,

मुस्लिम टोला, धोरोगछी महादलित टोला, मुसिलम टोलातथा खारी बस्ती, नया बस्ती, महातगच्छ,खेकी बस्ती सहित दर्जनों गांव होते हुए चिचुआबाड़ी रायपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से मरम्मती नहीं होने से सड़क कीचड़ एवं गड्ढे में तब्दील हो गयी है़ यह नहीं सड़क परबना कलवर्ट ध्वस्त हो जाने से उक्त सड़क पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गयी है़ जिससे हजारों लोगों को प्रत्येक दिन परेशानियों से जुझना नियति बन गयी है़

ज्ञात हो कि यह सड़क तीन पंचायत बुढनई, सारोगोड़ा तथा भोटाथाना के सीमाओं को जोड़ती है तथा कई शिक्षा संस्थानेां से छात्र-छात्राओं को यह सड़क जोड़ने का काम करती है़ परंतु इतनी महत्वपूर्ण सड़क की आज स्थानीय विधायक एवं सांसद द्वारा अनदेखी किया जा रहा है़ स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित विधायक, सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क को मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना अथवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से जोड़ने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version