मंदिरों में जन्माष्टमी की रही धूम
शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा किशनगंज : जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा़ शहर के धर्मशाला रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया […]
शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा
किशनगंज : जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर के प्रमुख मंदिरों में भक्तों का पूजा अर्चना के लिए तांता लगा रहा़ शहर के धर्मशाला रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है़ सात दिनों तक चलने वाले इस भागवत महापुराण कथा में महर्षि मेंही परमहंसजी महाराज के शिष्य बालयोगी आशीष आनंदजी महाराज द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है़
कथा वाचन करते हुए आशीष आनंदजी महाराज ने बताया कि लोगों को सत्य और ईमानदारी के साथ धर्म के बताये मार्ग पर चलना चाहिए़ धर्म का मार्ग ही सच्चा मार्ग है़ कथा वाचन को सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है़ श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित भागवत महापुराण कथा को लेकर विशेष तैयारियां की गयी है़ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर शहर में कई मंदिरों को सजाया गया है़ साथ ही देर रात श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भी विशेष तैयारियां की गयी है़ वहीं बाजारों में पूजन सामग्री खरीदने वालों की भारी भीड़ देखी गयी़ कुल मिला कर जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है़