बाढ़ पीड़ितों ने किया सड़क पर प्रदर्शन
किशनगंज : बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिलने को लेकर कोचाधामन प्रखंड के वार्ड संख्या 14 एवं 15 के बाढ़ पीड़ितों ने मौजाबाड़ी पुल के समीप किशनगंज-बहादुरंगज मुख्य पथ जाम कर दिया़ जाम के कारण जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली सड़क घंटों जाम रहने के कारण छोटी बड़ी गाडि़यों का काफिला लग गया़ […]
किशनगंज : बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिलने को लेकर कोचाधामन प्रखंड के वार्ड संख्या 14 एवं 15 के बाढ़ पीड़ितों ने मौजाबाड़ी पुल के समीप किशनगंज-बहादुरंगज मुख्य पथ जाम कर दिया़ जाम के कारण जिले की लाइफ लाइन मानी जाने वाली सड़क घंटों जाम रहने के कारण छोटी बड़ी गाडि़यों का काफिला लग गया़ जकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक एवं एसडीपीओ कामिनी वाला मौके पर पहुंच कर लोगों की समस्या को सुना़ ग्रामीणों का कहना था कि वार्ड संख्या 14 एवं 15 के बाढ़ पीड़ितों में कुछ लोगों के बैंक खाते में बाढ़ राहत सहायता आ गयी है
लेकिन अधिकांश लोग बाढ़ राहत की राशि से वंचित है़ मामले के संबंध में एसडीओ ने बताया कि बाढ़ राहत सहायता मुआवजा की राशि के लिए कराये गये सर्वेक्षण के उपरांत उक्त दोनों वार्डों में 314 लोगों की सूची बनायी गयी थी़जिसमें से 195 लोगों के बैंक खाते में सहायता राशि पहुंच गयी है़ शेष 119 के संबंध में सीओ को निर्देश दिये कि उनका नाम दर्ज नहीं हुआ या बैंक खाते संख्या में गड़बड़ी तो नहीं पूरे मामले की जांच कर बाढ़ पीड़ितों के खाते में राशि हस्तांतरित करे़ एसडीओ के समझाने व आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया़