दो अलग सरकारी संस्थाओं से लाभ लेने वालों पर डीएम ने तरेरी आंखें
किशनगंज : चार लोगों द्वारा एक ही समय अवधि में दो अलग सरकारी संस्थान में कार्यरत रह कर दोनों जगहों से मानदेय प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर जिला जन शिकायत कोषांग में शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी ने मामले की जांच करवायी. जांच में मामला सत्य पाया […]
किशनगंज : चार लोगों द्वारा एक ही समय अवधि में दो अलग सरकारी संस्थान में कार्यरत रह कर दोनों जगहों से मानदेय प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है़ मामले को लेकर जिला जन शिकायत कोषांग में शिकायत प्राप्त होने के बाद जिला पदाधिकारी ने मामले की जांच करवायी. जांच में मामला सत्य पाया गया है़ जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने चारों आरोपियों के विरूद्ध संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश जारी किया है़
क्या है मामला
पोठिया प्रखंड के भोटाथाना पंचायत अंतर्गत स्थित मदरसा नुरूल इस्लाम अजमदियातुल बनात महातगच्छ के सचिव मो नुमान जो पोठिया प्रखंड के टीपीझाड़ी पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय बाभनगच्छ में पदस्थापित है़ सरकारी विद्यालय में बतौर शिक्षक पदस्थापित रहते मो नुमान उक्त मदरसे का सचिव पद पर भी काबिज रहे है. वहीं इसी मदरसा के अध्यक्ष भोटाथाना पंचायत स्थित मो इदरीश जो सरकारी मदरसा इस्लामिया मुखतुबिया नौनदी हेड मौलवी रहते हुए मदरसा के अध्यक्ष पद पर भी कार्य करते रहे़ इसके अलावे आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 133 में कार्यरत सबोज बानो पति मो नुमान नैयर जो आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत थी इसी समय में उक्त मदरसा में भी कार्यरत रही है़
मदरसा में उन्होंने अपनी नियुक्ति 20 सितंबर 2006 दर्शाया है और इसी समय में वे भोटाथाना पंचायत के ही न्याय सचिव के पद पर भी कार्यरत थी़ मामला खुलासा होने पर सबोज बानो ने 21 नवंबर 2015 को ग्राम कचहरी सचिव के पद से इस्तीफा दिया़ इसी प्रकार बीबी आजरा बेगम पति मो इमरान अकमल ये भोटाथाना पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव के पद पर कार्यरत थी और इसी दौरान मदरसा में भी कार्य कर रही थी़ मामला में प्राकश में आने पर आजरा बेगम ने 31 जून 2015 को न्याय सचिव के पद से इस्तीफा दे दिया था़