11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान का किया घेराव

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के हिम्मतनगर पंचायत अंतर्गत शताब टोली नया प्रथामिक विद्यालय में हो रहे भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो सैय्यद आलम के विरुद्ध हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा कार्य […]

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के हिम्मतनगर पंचायत अंतर्गत शताब टोली नया प्रथामिक विद्यालय में हो रहे भवन निर्माण कार्य में बरती जा रही अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक मो सैय्यद आलम के विरुद्ध हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा कार्य के आरंभ से ही अनियमितता बरती जा रही है. जिसमें सुधार लाने के संबंध में कई बार कहा गया, लेकिन वह अपने ऊंचे रसूख का हवाला देकर ग्रामीणों से दुर्व्यवहार करता है़ ग्रामीणों ने एकजुट होकर विद्यालय के प्रधान शिक्षक का घेराव किया.
ग्रामीणों ने बताया कि मात्र दो माह पूर्व बने विद्यालय भवन का छत बारिश में टपकना शुरू हो गया. इधर, प्रधान शिक्षक अपना बचाव करते हुए सारा दोष कार्य की निगरानी कर रहे अभियंता पर थोप दिया़ ग्रामीणों ने कहा कि लोकल बालू प्रयोग किया जाता है़ वहीं मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव हवानूर बेगम ने कहा कि चेक पर हस्ताक्षर करते समय राशि लिखी नहीं रहती है. वहीं ग्रामीणों ने भीएसएस पंजी की मांग की तो प्रधान शिक्षक पंजी घर में होने की बात बतायी.
वहीं दूरभाष पर अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि नौ लाख 77 हजार की राशि भवन निमार्ण के लिए प्राकल्लित की गयी है. जिसमें लगभग साढे आठ लाख रुपये का भुगतान विद्यालय को किया जा चुका है़ जिसमें दूसरे तल्ले पर दो कमरा व एक सीढ़ी कमरा बनना है़ मौके पर आये सदानंद पासवान, खुशी लाल राम, मो अलाउद्दीन, मो मनसूर आलम, मो गुलजार, वार्ड सदस्य मो अबू तालिब, मो मुस्तफा सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुये कार्य में बरती जा रही अनियमितता में जांच की मांग की है़
विद्यालय भवन निर्माण के एक माह बाद टपकने लगी छत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें