सीएम से मिले ठाकुरगंज के विधायक व जदयू नेता

किशनगंज : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ और अब सुखाड़ की समस्या को ले पूर्व मंत्री व ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम एवं जदयू के वरिष्ठ नेता इलियास रहमानी के साथ जदयू नेताओं का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें जिले हालात से अवगत कराया. नेता द्वय ने उनके आवास पर सीएम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

किशनगंज : जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ और अब सुखाड़ की समस्या को ले पूर्व मंत्री व ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम एवं जदयू के वरिष्ठ नेता इलियास रहमानी के साथ जदयू नेताओं का एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें जिले हालात से अवगत कराया. नेता द्वय ने उनके आवास पर सीएम से मिले और उन्हें जिले में आयी प्रलयंकारी बाढ़ व उससे हुए व्यापक नुकसान की जानकारी दी.

बाढ़ के कारण लोगों के जन जीवन पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव से सीएम को अवगत कराया. जिले की महानंदा, मेची, कनकई, बूढ़ी कनकई, रतुआ, डोक आदि नदियों द्वारा मचाये गये तांडव से जिले की सड़कों, पुल-पुलियों व लोगों के घर द्वार के नुकसान की तस्वीर भी प्रस्तुत की. बाढ़ के बाद वर्षा न होने के कारण खेतों में दरार आ गयी एवं बाढ़ से किसी प्रकार बची फसल सुखाड़ जैसे हालात के कारण नष्ट हो रही है. इसकी जानकारी भी सीएम को दी. नेता द्वय ने सीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लोगों को पर्याप्त राहत उपलब्ध कराये जाने की मांग की. इसके अलावा वरिष्ठ जदयू नेता इलियास रहमानी ने मुख्यमंत्री से ओद्राघाट से हरिजन टोला से योगेंद्र ठाकुरगंज के जमीन तक और बेलवागांव रहमानी ईदगाह से लेकर पश्चिम बस्ती जामा मसजिद तक बांध बनाने की मांग की.

सीएम ने इन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही बनाने की दिशा कार्य आरंभ कर दिया जायेगा. इसके साथ ही जिले में बालू खनन प्रारंभ किये जाने की मांग भी इन लोगों ने उठायी. मिलने वालों में मोहतसीम नजमी, डा जफर हसन भी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version