बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक

किशनगंज : बकरीद पर्व को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने को ले स्थानीय टाउन थाना में एसडीपीओ कामिनी बाला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि मानव जीवन में पर्व का बहुत महत्व है. किंतु असली आनंद इन्हें आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्वक मनाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 12:00 AM

किशनगंज : बकरीद पर्व को आपसी भाईचारगी के साथ मनाने को ले स्थानीय टाउन थाना में एसडीपीओ कामिनी बाला की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीपीओ कामिनी वाला ने कहा कि मानव जीवन में पर्व का बहुत महत्व है. किंतु असली आनंद इन्हें आपसी भाईचारगी के साथ शांतिपूर्वक मनाने से मिलता है. किशनगंज की गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल दी जाती है.

यहां के लोग अमन पंसद है. उन्होंने कहा कि चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे एवं पर्व में खलल डालने वालों से प्रशासन सख्ती से निबटेगा. बैठक में मौजूद वार्ड सदस्यों ने कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में किसी तरह का तनाव उत्पन्न न हो इस पर वे नजर रखेंगे. एसडीपीओ कामिनी वाला ने आम अवाम से अपील किया कि पर्व त्योहार के मौके पर अफवाह फैलाने वाले कुछ असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है़ उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दे एवं किसी भी खबर की पुष्टि के लिए नजदीक के थाना या फिर वरीय अधिकारी से जानकारी लें बैठक में नप उपाध्यक्ष अजय कुमार साहा, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह, वार्ड आयुक्त कलीमुद्दीन, वार्ड आयुक्त असगर अली पीटर, वार्ड आयुक्त मनीष जालान, वार्ड आयुक्त प्रमीला तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version