आरइओ सड़क के कट जाने से आवागमन बाधित
छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगंज-बेलवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से दर्जनों गांव होते हुए पश्चिम बंगाल स्थित एनएच 31 गुंजरिया बाजार को जोड़ने वाली लगभग आठ किमी आरइओ सड़क कट जाने से चार चक्का वाहनों की परिचालन बुरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिससे चार पंचायतों के हजारों की आबादी इससे प्रभावित है़ ज्ञात […]
छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगंज-बेलवा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से दर्जनों गांव होते हुए पश्चिम बंगाल स्थित एनएच 31 गुंजरिया बाजार को जोड़ने वाली लगभग आठ किमी आरइओ सड़क कट जाने से चार चक्का वाहनों की परिचालन बुरी तरह से अवरुद्ध हो गया है, जिससे चार पंचायतों के हजारों की आबादी इससे प्रभावित है़ ज्ञात हो कि गत माह आयी भीषण बाढ़ की चपेट में आने से शीतलपुर पंचायत स्थित मदरसा मनवरूल इस्लाम के समीप सड़क लगभग 20 फीट कट जाने से शितलपुर, पहड़कट्टा, पनासी तथा जहांगीरपुर पंचायतों के दर्जनों गांव के हजारों लोगों का संपर्क जहां एक तरफ प्रखंड मुख्यालय तो वहीं दूसरी तरफ एनएच 31 सहित जिला मुख्यालय से टूट चुका है़
कहते हैं ग्रामीणशीतलपुर निवासी मो अबरार आलम, शाह आलम, हफीजुल, सलमुद्दीन, वार्ड सदस्य सुमीर, सलाउद्दीन, सलीम तथा पनासी पंचायत के वार्ड सदस्य इसरारूल, सुरेश पहाडि़या आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि बाढ़ की चपेट में आने से सड़क कट जाने के कारण क्षेत्र का बहुत बड़ी आबादी प्रभावित है खास करगांव के बच्चों को विद्यालय एवं मदरसा जाने में काफी परेशानियां हो रही है़ हालांकि विधायक डा जावेद को इससे अवगत कराया गया है तथा उन्होंने मौके पर पहुंच कर हमारी समस्या से अवगत भी हुए है तथा जल्द पुल निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया है़ परंतु आश्वासन के एक माह बाद भी स्थिति तस की तस बनी हुई है़
मजबूरन ग्रामीणों ने बांस का चचरी पुल बना कर तत्काल आवागमन कर रहे है़ं, ताकि गांव के बच्चों मदरसा एवं विद्यालय पहुंच सके़ इधर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित विधायक एवं सांसद का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुल निर्माण की मांग की है़ कहते हैं विधायक विधायक डा मो जावेद ने बताया कि उक्त सड़क की मरम्मती करण के साथ-साथ पुल का भी निर्माण होगा़ जिले में बाढ़ से जितनी भी सड़कें कटी है या डेमेज हुई है सभी सड़कों को योजना में लिया गया है तथा फ्लड से कटी सड़कों की मरम्मत के लिए चार जिलों को 300 करोड़ रुपये मिला है़ जल्द ही विभागीय अभियंता भेज कर प्राक्कलन बनाया जायेगा तथा कार्य प्रारंभ की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी