13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अंडा उत्पादन इकाई की होगी स्थापना

राज्य के जिन आठ जिलों में अंडा उत्पादन इकाई स्थापना करने की योजना है उनमें किशनगंज जिले के अलावा गोपालगंज, सीवान, शेखपुरा, बांका, आरा, बक्सर, नवादा एवं भोजपुर जिला शामिल किशनगंज : अंडा उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य के आठ जिलों में अंडा उत्पादन इकाई की स्थापना की जायेगी़ राज्य के जिन […]

राज्य के जिन आठ जिलों में अंडा उत्पादन इकाई स्थापना करने की योजना है उनमें किशनगंज जिले के अलावा गोपालगंज, सीवान, शेखपुरा, बांका, आरा, बक्सर, नवादा एवं भोजपुर जिला शामिल

किशनगंज : अंडा उत्पादन में आत्म निर्भर बनाने के लिए राज्य के आठ जिलों में अंडा उत्पादन इकाई की स्थापना की जायेगी़ राज्य के जिन आठ जिलों में अंडा उत्पादन इकाई स्थापना करने की योजना है उनमें किशनगंज जिले के अलावे गोपालगंज, सीवान, शेखपुरा, बांका, आरा, बक्सर, नवादा एवं भोजपुर जिला शामिल है़ इस योजना के तहत सिर्फ किशनगंज जिले में 200 इकाईयां स्थापित की जायेगी़ अंडा उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए लगभग 42 लाख रुपये लागत होगी़ अंडा उत्पादन इकाई स्थापना करने के इच्छुक सैन्य कर्मी, प्रगतिशील किसान,
उद्यमी, पाल्ट्री में प्रशिक्षण प्राप्त युवकों को परियोजना की लागत का 25 प्रतिशत राशि मार्जिन मनी के रूप में देय होगा़ शेष राशि न्यूनतम ब्याज दर पर बैंक उपलब्ध करायेगी़ इस परियोजना में नाबार्ड सहयोगी की भूमिका निभायेगी़ इकाई की स्थापना के लिए बिहार विद्या पीठ उद्घाटन एवं उद्यमिता केंद्र सदाकत आश्रम पटना द्वारा विस्तृत परियोजना निर्माण, उचित तकनीकी की जानकारी, बीमारियेां का प्रबंधन, चार प्रबंधन, कच्चे माल की आपूर्ति, पैकेजिंग भंडारण एवं विपणन में सहयोग करेगा़
इस योजना का उद्देश्य
डीडीएम नाबार्ड सावन प्रकाश ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर सूबे केा अंडा उत्पादन में आत्म निर्भर बनने के साथ साथ बिहार को कुपोषण मुक्त बनाने का भी लक्ष्य है़ अंडे में प्रचुर मात्रा में कैल्सियम व प्रोटिन पाया जाता है़ जो हर उम्र के व्यक्ति के लिए जरूरी है़ एक अध्ययन के मुताबिक 1 व्यक्ति के लिए 1 वर्ष में 180 अंडे की जरूरत होती हैज़बकि उसे औसतन 11 अंडे ही उपलब्ध हो पाते है़ बिहार में अंडे की आवश्यकता को पूरा करने के लिए आंध्र प्रदेश से आयात किया जाता है़ जबकि मुर्गों का दाना बनाने के लिए आंध्र प्रदेश बिहार से मक्के का आयात करता है़ ऐसे में यदि बिहार सरकार की सोच है कि बिहार में ही अंडा उत्पादन किया जाय तो लोगों को सस्ते दर पर अंडा उपलब्ध हो सकेगा़ जिससे गरीबों के बीच पनप रही कुपोषण को भी दूर किया जा सकेगा़ नाबार्ड डीडीएम ने बताया कि अंडा उत्पादन इकाई की स्थापना के लिए 7 सितंबर को कृषि विज्ञान केंद्र खगड़ा में एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें