किशनगंज के हिंदू कभी अपने को अल्पसंख्यक नहीं समझें : तोगड़िया
किशनगंज : हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र बन कर रहेगा और हिंदू फिर से विश्व विजेता बन कर उभरेगा. यह बात विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ प्रवीण तोगड़िया ने कही. स्थानीय दिगंबर जैन भवन में आयोजित धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ तोगड़िया ने कहा कि हम हिंदू वीरों के सपूत […]
किशनगंज : हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र बन कर रहेगा और हिंदू फिर से विश्व विजेता बन कर उभरेगा. यह बात विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ प्रवीण तोगड़िया ने कही. स्थानीय दिगंबर जैन भवन में आयोजित धर्म रक्षा निधि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ तोगड़िया ने कहा कि हम हिंदू वीरों के सपूत हैं, दुर्गा भवानी के शेर हैं. हिंदू युवाओं को यही स्मरण कराने निकला हूं. उन्होंने कहा कि कश्मीर हो या किशनगंज के हिंदू कभी अपने को अल्पसंख्यक नहीं समझे. जिनके 100 करोड़ भाई बहन हैं वे अल्पसंख्यक हो ही नहीं सकते. भारत में कहीं हिंदू अल्पसंख्यक नहीं है़
बांग्लादेशियों का डीएनए टेस्ट करा भारत से भगायेंगे : धर्मांतरण के मुद्दे पर श्री तोगड़िया ने कहा कि 2000 वर्ष पहले पूरे विश्व में सिर्फ हिंदू ही थे. हममें जो कायर था वह हमको छोड़ कर पहले ही चला गया. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कहा कि बांग्लादेशियों को चिह्नित कर उन्हें भारत से भगाना होगा और वे सभी बांग्लादेशियों का डीएनए टेस्ट करवा कर उन्हें भारत से भगा कर रहेंगे.