अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर कुंदन मंडल गिरफ्तार

किशनगंज में तीन तस्करों की गिरफ्तारी व निशानदेही पर मुंगेर पुलिस को मिली सफलता गिरफ्तार मुखिया कुंदन मंडल की जब्त हो चुकी है संपत्ति फिलहाल जमानत पर था बाहर किशनगंज में पकड़ाया क्रांति शर्मा भी दस साल का सजायाफ्ता किशनगंज/मुंगेर : एसटीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में किशनगंज पुलिस ने तीन हथियार तस्कारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 7:05 AM

किशनगंज में तीन तस्करों की गिरफ्तारी व निशानदेही

पर मुंगेर पुलिस को मिली सफलता
गिरफ्तार मुखिया कुंदन मंडल की जब्त हो चुकी है संपत्ति फिलहाल जमानत
पर था बाहर
किशनगंज में पकड़ाया क्रांति शर्मा भी दस साल
का सजायाफ्ता
किशनगंज/मुंगेर : एसटीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में किशनगंज पुलिस ने तीन हथियार तस्कारों को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने मुंगेर के मुजफ्फरगंज के मुखिया कुंदन मंडल के घर छापेमारी की. पुलिस ने कुंदन को उसके घर से ही गिरफ्तार किया. इधर, किशनगंज में गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर का क्रांति शर्मा, भागलपुर के हबीबपुर का
अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर…
बिट्टू कुमार व गया का दीपू कुमार शामिल है. इनके पास से चेक गणराज्य निर्मित एक ऑटोमेटिक पिस्टल, दो मैग्जीन व छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है.
किशनगंज एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि तीनों शातिर अपराधी हैं. इन पर कई मामले दर्ज हैं. एसपी के अनुसार क्रांति शर्मा आर्म्स एक्ट के एक मामले में कोर्ट ने दस साल की सजा सुनायी है. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था.
गिरफ्तार तस्करों व बरामद हथियार के साथ एसपी.
पांच साल पूर्व ग्लॉक पिस्टल की बरामदगी के बाद चर्चा में आया था कुंदन
कैसे पकड़ाये तीनों अपराधी : एसटीएफ की टीम कई दिनों से तीनों अपराधियों पर नजर रख रही थी. इस दौरान ये लोग हथियार लाने नागालैंड गये. नागालैंड से हथियार की खरीदारी कर दीमापुर से नवगछिया के लिए ट्रेन पर सवार हुए. एसटीएफ की खुफिया विंग इनका पीछा कर रही थी़ एसटीएफ की दूसरी टीम कई दिनों से किशनगंज में डेरा डाले हुए थी. जैसे ही वे लोग किशनगंज पहुंचे तो जिला पुलिस व एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीनों को धर दबोचा़ पूछताछ में हथियार तस्करों ने बताया कि ढाई से तीन लाख रुपये में नागालैंड में हथियार खरीदते हैं और ये हथियार पांच से छह लाख में बिक जाते है़ं इस मिशन में एसटीएफ के अवर निरीक्षक
कैसे पकड़ाये तीनों…
विकास कुमार, अवर निरीक्षक राजीव रंजन खां, अवर निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, अवर निरीक्षक वैजनाथ कुमार सिंह, आर्म्ड कमांडो सर्वेश कुमार, मुन्नी लाल एवं पुलिस निरीक्षक पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय एवं अवर निरीक्षक दीपांकर श्रीज्ञान शामिल थे.
फिर मुखिया के घर हुई छापेमारी : किशनगंज में ब्रेडा पिस्टल के साथ गिरफ्तार हथियार तस्करों की निशानदेही पर मुंगेर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्कर कुंदन मंडल को गिरफ्तार किया है. उसे हवेली खड़गपुर थाना के मुजफ्फरगंज स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. कुंदन मंडल वर्ष 2012 में ग्लॉक पिस्टल बरामदगी के मामले में सुर्खियों में आया था जो अॉस्ट्रिया की रायल थाई पुलिस के एक अधिकारी से चोरी कर मुंगेर लाया गया था. इस मामले में इडी ने उसके 80 लाख की चल व अचल संपत्ति को भी जब्त किया था.

Next Article

Exit mobile version