4.8 लीटर के साथ एक कैरियर व दो पियक्कड़ गिरफ्तार
किशनगंज : उत्पाद विभाग शहरी क्षेत्रों तथा मद्य निषेध चेक पोस्टों पर लगातार छापेमारी जारी है़ उत्पाद विभाग की टीम ने दो शाराबियों को 4.8 लीटर अवैध देशी शराब के साथ धर दबोचा. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार एवं दीपक राय रविदास को बलिचुका टेउसा मोड़ से हिरासत […]
किशनगंज : उत्पाद विभाग शहरी क्षेत्रों तथा मद्य निषेध चेक पोस्टों पर लगातार छापेमारी जारी है़ उत्पाद विभाग की टीम ने दो शाराबियों को 4.8 लीटर अवैध देशी शराब के साथ धर दबोचा. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार संजय कुमार एवं दीपक राय रविदास को बलिचुका टेउसा मोड़ से हिरासत में लिया गया और मो परवेज,चंडी चटर्जी को फरिंगोला चेक पोस्ट से हिरासत में लिया गया़ वहीं चंडी चटर्जी के पास बंगाल निर्मत 4.8 लीटर अवैध चुलाई शराब की बरामदगी हुई़ श्री रंजन के अनुसार सभी की ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच के बाद पुष्टि हुई तथा सभी शराबी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़