गड्ढे में डूबने से 8 वर्षीय बालक की मौत
किशनगंज : रविवार को महीनगांव पंचायत के बेलवा कच्चुबाड़ी में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत गड्ढे में डूबने से हो गयी. मृतक बच्चे नाम अफजल हुसैन है. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, जिप उपाध्यक्ष कमरूल होदा ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. विधायक के पहुंचते ही पुलिस […]
किशनगंज : रविवार को महीनगांव पंचायत के बेलवा कच्चुबाड़ी में एक आठ वर्षीय बच्चे की मौत गड्ढे में डूबने से हो गयी. मृतक बच्चे नाम अफजल हुसैन है. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, जिप उपाध्यक्ष कमरूल होदा ने मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया.
विधायक के पहुंचते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमाडम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. विधायक श्री आलम ने मृतक के परिजनों को आश्वस्त करते कहा कि जल्द ही मुआवजा राशि दे दी जायेगी. मृतक बच्चे के पिता आजाद अली, माता-सहिमा खातुन का रो रो कर बुरा हाल है. इस दौरान कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम, बीडीओ ओमप्रकाश, सीओ रमन सिंह, किशनगंज थाना से कामेश्वर ओझा और जयनंदन सिंह, चिकित्सा प्रभारी मिश्रा जी, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमरूल हुदा, मुखिया राजेन्द्र, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, जुनैद आलम, पंस चन्दन कुमार, काजीस आलम, भोला इत्यादि मौजूद थे़