ePaper

एसडीओ ने की त्योहार में शांति बनाये रखने की अपील

13 Sep, 2016 6:47 am
विज्ञापन
एसडीओ ने की त्योहार में शांति बनाये रखने की अपील

किशनगंज : बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय सहित सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. शहर में एसडीओ, एसडीपीओ के नेतृत्व में यह मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजारा. इस क्रम में पूरा शहर सायरन […]

विज्ञापन

किशनगंज : बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर आम लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सोमवार को जिला मुख्यालय सहित सभी थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया. शहर में एसडीओ, एसडीपीओ के नेतृत्व में यह मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से होकर गुजारा. इस क्रम में पूरा शहर सायरन की आवाज से गूंज उठा.

एसडीओ मो शफीक ने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को बकरीद पर्व के दिन शांति बनाने की अपील की गयी. उन्होंने बताया कि पर्व को देखते हुए शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न इलाकों में दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की भी तैनाती की गयी है, ताकि पूरे जिले में शांति का माहौल बना रहे. काफिले में प्रशिक्षु डीएसपी पंकज कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता के अलावे जवान शामिल थे.

दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, ईदुल अहजा (बकरीद) पर्व को ले पुलिस प्रशासन खासा सर्तक है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष इस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने पैदल रूट मार्च कर आम जनमानस को सुरक्षा सुरक्षा का एहसास दिलाया. ईदुल अजहा की नमाज मंगलवार को विभिन्न ईदगाह में अदा करायी जायेगी. मार्च थाना क्षेत्र के दिघलबैंक, बैरबन्ना, हरूवाडांगा, टप्पू, तुलसिया तक किया गया़ थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि बकरीद पर्व हर्षोल्लास व शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो इसकी सारी तैयारियां की जा चुकी है़ मार्च में एसआई वेदानंद सिंह सहित अन्य शस्त्र बल साथ थे़
प्रतिनिधि ठाकुरगंज के अनुसार बकरीद को देखते हुए ठाकुरगंज नगर में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च अभियान चलाया गया. सर्किल इन्स्पेक्टर ललन पांडे के नेतृत्व में निकले इस फ्लैग मार्च ने शहर के विभिन्न हिस्सों में फ्लैग मार्च किया गया. श्री पांडे ने बताया कि अभी जनता से अपील किया गया है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाएं.इस दौरान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष श्री राम चौधरी, कुर्लिकोट थानाध्यक्ष, गलगलिया थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार और पाठामारी थानाध्यक्ष व जवानों ने पैदल मार्च किया.
टेढ़ागाछ प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को टेढ़ागाछ थाना अंतर्गत बकरीद को लेकर फ़्लैग मार्च किया.
इस दौरान थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, फतेहपुर थानाध्यक्ष हरीश तिवारी, एएसआई गजेंद्र प्रसाद हिमांशु, अभय त्रिपाठी, राजकुमार सिंह, राम प्रवेश यादव बड़ी संख्या में पुलिस बल पैदल सड़कों पर घूमा और कानून व्यवस्था का जायजा लिया. मार्च मुश्हरा, फाराबारी, फुटानी, झुकी पूल चौक, मटियारी के अलावे विभिन्न इलाका होते हुए थाना आकर समाप्त है.
थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने कहा कि अफवाह फैलाने वाले और असमाजिक तत्व पर कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में शांति व्यवस्था बरकरार रखा जायेगा़ बकरीद को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतेज़ाम किया गया है़ माहौल को बिगाड़ने वाले को किसी भी सूरत में नहीं बक्श जायेगा़
पोठिया प्रतिनिधि के अनुसार बकरीद पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को पोठिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग् मार्च किया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल पैदल सड़कों पर मार्च किया. यह मार्च पोठिया बाजार, चौक, मोबिंबस्ति, पतिलाभासा, आदि स्थानो जहां एएसआई लव पासवान एवं सुशील गराई के नेतृत्व में फ्लैग मार्च की शुरूआत की गयी. वहीं कई वाहनों से चिचुवाबारी, तैयबपुर, देवीचोक, जालुचौक, डोंगरा आदि स्थनो पर भी मार्च किया़
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar