पर्व में शांति व भाईचारा रखें कायम
बकरीद . जिलाधिकारी ने कहा सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई बकरीद केद दौरान शांति व भाईचारा कायम रह सके तथा किसी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया. कहा अगर किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो कठोर कार्रवाई कीजायेगी. किशनगंज : […]
बकरीद . जिलाधिकारी ने कहा सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई
बकरीद केद दौरान शांति व भाईचारा कायम रह सके तथा किसी तरह की विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए जिलाधिकारी व एसपी ने संयुक्त निर्देश जारी किया. कहा अगर किसी तरह की गड़बड़ी हुई तो कठोर कार्रवाई कीजायेगी.
किशनगंज : बकरीद पर्व के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द,
आपसी भाईचारा एवं शांति कायम रह सके तथा किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसके लिए आवश्यक प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई सहित सुरक्षात्मक एवं निरोधात्मक कार्रवाई को लेकर जिलाधिकारी पंकज दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने संयुक्त आदेश जारी किया है़ संयुक्त आदेश में डीएम ने निर्देश दिया है कि बकरीद के दौरान विशेष सतर्कता रखा जाना आवश्यक है़
कुरबानी के बाद अवशेष को इधर-उधर फेंकने नमाज के समय मंदिरों में लाउड स्पीकर बजने, विवादास्पद स्थानों पर नमाज पढ़ने आदि अन्य कई कारणों से विवाद उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है़ उन्होंने कहा कि बकरीद के अवसर पर सांप्रदायिक घटना के आलोक में बिहार प्रिजरवेंशन एंड इम्प्रुवमेंट ऑफ एनिमल एक्ट लागू होने के बाद उक्त अधिनियम के संबंध में लोगों में भ्रांतियां है इसलिए विधि व्यवस्था संबंधी सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को कानून के प्रावधानों की पूरी जानकारी होना
आवश्यक है़ डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर दंड प्रक्रिया की संहिता धारा 144 के तहत प्रतिबंध एवं धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करने में हिचकिचाहट या संशय नहीं होना चाहिए़ डीएम ने कहा कि यदि किसी भी मामले में लापरवाही बरती गयी तो संबंधित पदधिकारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी़
उत्तेजक नारे एवं अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई : बकरीद के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम पुख्ता कर लिया है़ डीएम एवं एसपी के निर्देश के आलोक में उत्तेजक नारे लगा कर लोगों को भड़काने या अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी़
सोशल मीडिया पर पैनी नजर : व्हाट्अप, फेसबुक, ट्वीटर आदि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी़ सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह या द्वेष फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी़ जिले में सक्रिय वाट्सअप ग्रुप पर नजर रखने के लिए विशेष विंग का गठन किया गया है़
जिला नियंत्रण कक्ष : किशनगंज थाना परिसर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जो 13 से 15 सितंबर तक कार्यरत रहेगा़ अपर समाहर्ता रामजी साह नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में रहेंगे़ वहीं गांधी चौक पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गयी है, जहां पालीवार दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी 24 घंटे तैनात रहेंगे़
जिला नियंत्रण कक्ष 100, 222677.
कन्हैयाबाड़ी प्रतिनिधि के अनुसार ईद अल अजहा अर्थात बकरीद को ले प्रखंड क्षेत्र में काफी धूम बची रही सभी ईगाहों की साफ सफाई में सभी मुस्लिम धर्मावलंबी जुटे रहे़ जिसमें तारीक अनवर, मो़ जमिल, बदरूद दोजा, मंजूर आलम, मो़ हसनैन आदि ने कहा ये हमारे हुजूर इब्राहिम अलिहे सलाम की याद्गार है
जिसे सालाना याद्गार के तौर कुर्बानी के तौर पर मनाया जाता है़
कुर्बानी के दिन में कुर्बानी से ज्यादा अल्लाह की निगाह में कोई महबूब नहीं इसलिए कुर्बानी दिल की खुशी और पूरी रगबत के साथ किया जाना चाहिए, जिसे आज हम सभी मुसलमान भाई बना रहे है़ं
जवानों ने किया फ्लैग मार्च