बैरिया चेक पोस्ट पर 30 बोतल शराब बरामद

टेढ़ागाछ : फतेहपुर थाना क्षेत्र के बैरिया चेकपोस्ट इंडो नेपाल सीमा स्थित चेकिग के दौरान 30 बोतल नेपाली शराब सहित एक युवक को धर दबोचा़ प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के बैरिया चेकपोस्ट के पास से एक युवक बोरे में भरकर शराब सीमा क्षेत्र पार करा था़ चेकपोस्ट में तैनात थानाध्यक्ष हरीश तिवारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2016 6:47 AM

टेढ़ागाछ : फतेहपुर थाना क्षेत्र के बैरिया चेकपोस्ट इंडो नेपाल सीमा स्थित चेकिग के दौरान 30 बोतल नेपाली शराब सहित एक युवक को धर दबोचा़ प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर थाना क्षेत्र के बैरिया चेकपोस्ट के पास से एक युवक बोरे में भरकर शराब सीमा क्षेत्र पार करा था़ चेकपोस्ट में तैनात थानाध्यक्ष हरीश तिवारी ने युवक को रोका तो भागने लगा तभी पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा़ जिसके पास से नेपाली ब्रांड की 300 एमएल की 30 बोतल शराब पाई गई़

धराया युवक का नाम मनीष कुमार जयसवाल पिता मनोज कुमार जयसवाल ग्राम चम्पा नगर पूर्णिया का निवासी बताया जा रहा है़ फतेहपुर थाना मामला दर्ज कर युवक को किशनगंज जेल भेज़ इस दौरान थाना अध्य्क्ष हरीश तिवारी ने बताया की शराबियों की धर पकड़ जारी है़ शराब पीने व बेचने वाले की अब खैर नहीं. इस दौरान एएसआई वीरेंद्र सिंह व गार्ड मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version