चार किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार
कार्रवाई . रेलवे स्टेशन पर एसएसबी,जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेनों में ली तलाशी कंचनजंघा एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान एक बैग से िमला गांजा, जिसे तस्करी कर मालदा ले जाया जा रहा था. किशनगंज : कटिहार रेलखंड के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एसएसबी, आरपीएफ और जीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर कंचनजंघा एक्सप्रेस में […]
कार्रवाई . रेलवे स्टेशन पर एसएसबी,जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेनों में ली तलाशी
कंचनजंघा एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान एक बैग से िमला गांजा, जिसे तस्करी कर मालदा ले जाया जा रहा था.
किशनगंज : कटिहार रेलखंड के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर एसएसबी, आरपीएफ और जीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर कंचनजंघा एक्सप्रेस में छापेमारी कर लगभग चार किलो गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा. तस्कर कंचनजंघा एक्सप्रेस से तस्करी कर बंगाल के मालदा ले जा रहे थे.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांजा तस्करी की पुख्ता सूचना मिलने पर एसएसबी 12वीं वाहिनी के उप समादेष्टा, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष व जवान के साथ बुधवार की सुबह किशनगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर जैसे ही ट्रेन रूकी बोगी में जा तलाशी शुरू कर दी. टीम ने संदिग्ध अवस्था में नजर आये एक व्यक्ति के बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर से तीन की संख्या में प्लास्टिक में लिपटे पैकट बरामद हुए.
पैकेट में 309 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. एक को हिरासत में ले पूछताछ की कई तो उन्होंने अपना नाम सपन विश्वास साकिन फालाकाटा अलीपुरद्वार, बंगाल निवासी बताया. इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 12वीं वाहिनी के उप समादेष्टा कुमार सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सपन विश्वास को फालाकांटा में किसी रंजीत वर्मण नामक व्यक्ति ने गांजा दिया था और उस गांजा को लेकर वह मालदा स्टेशन जा रहा था जहां उसे किसी दूसरे व्यक्ति को डिलेवरी देना था़
पूछताछ के क्रम में पता चला है कि गिरफ्तार सपन का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है़ इस तलाशी अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआइ पीके डाकुआ, सत्यदेव, पीके इकबाल व एसएसबी जवान उपस्थित थे़.