ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान तेज, हड़कंप
कतार में लगी ओवरलोड वाहन. स्थानीय झांसी रानी चौक से ब्लॉक चौक तक जाने वाली सड़क ध्वस्त होने के कगार पर जा पहुंची है बहादुरगंज : अवैध ओवर लोडिंग पर प्रशासनिक सख्ती के बीच जहां इंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा है़ वहीं जब्त ओवर लोडे वाहनों की लंबी कतार के चलते स्थानीय झांसी रानी चौक […]
कतार में लगी ओवरलोड वाहन.
स्थानीय झांसी रानी चौक से ब्लॉक चौक तक जाने वाली सड़क ध्वस्त होने के कगार पर जा पहुंची है
बहादुरगंज : अवैध ओवर लोडिंग पर प्रशासनिक सख्ती के बीच जहां इंट्री माफियाओं में हड़कंप मचा है़ वहीं जब्त ओवर लोडे वाहनों की लंबी कतार के चलते स्थानीय झांसी रानी चौक से ब्लॉक चौक तक जाने वाली थाना रोड ध्वस्त होने के कगार पर जा पहुंची है़ जिसका खामियाजा यहां की आम जनता को ही भुगतना पड़ता है़ किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष वशीकुर रहमान ने प्रशासनिक कार्रवाई का स्वागत करते हुए बताया कि बीते दिन प्रशासनिक कार्रवाई के बीच जब्त ओवर लोडे ट्रकों की लंबी कतार के चलते यहां के थाना रोड पर लगी जाम की स्थिति व्यवस्था को बयां करने के लिए काफी है़
हद तो तब हो गयी जब सोमवार को ओवर लोड वाहनों को धर्मकांटा तक ले जाने के नाम पर आगे पीछे करने के चक्कर में एक ट्रक सड़क के दूसरी तरफ बुरी कदर गड्ढे में जा फंसा़ फलस्वरूप सोमवार को दिन भर हर तबके के वाहनों की आवाजाही इस स्थानीय मुख्य सड़क पर बाधित रही़ किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के अध्यक्ष श्री रहमान ने जिला पुलिस प्रशासन का ध्यान गंभीर परिस्थिति की तरफ आकृष्ट कराते हुए जब्त ओवरलोड वाहनों के यथोचित ठहराव की दिशा में ठोस वैकल्पिक देने का आग्रह किया है.
उड़ी की घटना पर एबीवीपी ने जताया रोष
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकाला