िवद्यालय की बेशकीमती सामान हैं असुरक्षित
चहारदीवारी दो वर्षों पहले ही टूट चुकी है पौआखाली : पौआखाली प्लस टू उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में पीछे की चहार दीवारी विगत दो वर्षों से धराशायी हो गयी है. किन्तु आश्चर्य का विषय यह है कि विद्यालय विकास कोष में लाखों की राशि जमा रहने के बावजूद विभागीय पदाधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं. उधर […]
चहारदीवारी दो वर्षों पहले ही टूट चुकी है
पौआखाली : पौआखाली प्लस टू उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में पीछे की चहार दीवारी विगत दो वर्षों से धराशायी हो गयी है. किन्तु आश्चर्य का विषय यह है कि विद्यालय विकास कोष में लाखों की राशि जमा रहने के बावजूद विभागीय पदाधिकारी संवेदनहीन बने हुए हैं. उधर चहार दीवारी धराशायी होने की तत्काल ही लिखित सूचना विधालय प्रबंधन के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन को देकर भी इसके निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया था. किन्तु अबतक इस ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा कोई दिशा निर्देश विद्यालय प्रबंधन को नही मिला है. नतीजा स्थिति जस की तस है.
असुरक्षित है बेशकीमती सामान
चहार दीवारी के धराशायी होने से विद्यालय के कम्प्यूटर कक्ष में रखे बेशकीमती कई कम्प्यूटर और जिमखाने से जिम के सामानों सहित कार्यालय कक्ष में रखें अन्य जरूरी सामानों की सुरक्षा को लेकर खतरा महसूस होने लगा है. पूर्व में भी जिम खाने का एक सामान गायब हो गया था जिसे बाद में बरामद कर लिया गया था. इसके अतिरिक्त विद्यालय परिसर में अनावश्यक प्रवेश भी जारी है. स्कूल अवधि के दौरान भी अक्सर छात्र-छात्राओं व आम नागरिकों को टूटे हुये चहार दीवारी होकर स्कुल परिसर के अंदर बाहर करते देखा गया है वहीं स्थानीय लोग अपने पशुओं को परिसर में लाकर चारागाह के तरह विधालय परिसर का इस्तेमाल भी करने लगते है.चहार दीवारी के अबतक निर्माण नही होने से विधालय के छात्रवास में रहने वाले छात्रों और परिसर में रहने वाले शिक्षकों के लिए भी रात्रि समय पौआखाली प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय सुरक्षित नही है किसी तरह विधालय की सुरक्षा एकमात्र रात्रि प्रहरी के भरोसे टिकी हुई है. उधर इस संबंध में डीईओ मो गयासुद्दीन से फोन पर संपर्क करने पर खुद को मुख्यालय से बाहर बताया तो वहीं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के प्रोग्राम पदाधिकारी को बार-बार फोन करने पर भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.