बीएसएफ बहाली में मुन्ना भाई धराया
आरोपित अपने चचेरे भाई के स्थान पर फिजिकल परीक्षा देने आया था किशनगंज : खगड़ा बीएसएफ कैंप में जवानों की बहाली प्रक्रिया में फर्जी मुन्ना भाई धराया़ गिरफ्तार युवक मिर्जापुर बोरोदोह थाना मुफसील जिला मुंगेर के स्वर्गीय इस्लाम का पुत्र मो नजीर बीएसएफ के जवानों की भर्ती में किसी और के लिए शारीरिक परीक्षा में […]
आरोपित अपने चचेरे भाई के स्थान पर फिजिकल परीक्षा देने आया था
किशनगंज : खगड़ा बीएसएफ कैंप में जवानों की बहाली प्रक्रिया में फर्जी मुन्ना भाई धराया़ गिरफ्तार युवक मिर्जापुर बोरोदोह थाना मुफसील जिला मुंगेर के स्वर्गीय इस्लाम का पुत्र मो नजीर बीएसएफ के जवानों की भर्ती में किसी और के लिए शारीरिक परीक्षा में भाग ले रहा था़ जिसमें उसे बीएसएफ के अधिकारियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व जब उसे अंगूठे को मशीन में रखने को कहा तो उसके अंगूठे का निशान परीक्षा के फॉर्म फिलअप के समय दिये गये अंगूठे से नहीं मिलने के कारण
अधिकारी को संदेह हुआ़ संदेह के बाद अधिकारियों ने परीक्षा के आवेदन की जांच की जिसमें नसीम का चिट्ठा खुल गया़ अविलंब अधिकारियों ने उसे परीक्षा से निष्कासित किया तथा किशनगंज सदर थाना के हवाले कर मामला दर्ज कराया़ हालांकि आरोपी द्वारा यह बताया जा रहा है कि वह अपने चचेरे भाई के स्थान पर फिजिकल परीक्षा देने आया था़ वहीं सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है एवं आरोपी से पूछताछ चल रही है़ पुलिस अधिकारी ने कहा कि फर्जीवाड़े के तहत धाराएं लगायी गयी है एवं पूछताछ चल रही है.