9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अपहर्ता हुए गिरफ्तार

पटाक्षेप. डेढ़ माह पूर्व िकया गया था लड़की का अपहरण अपहरणकर्ताओं की िगरफ्तारी में कोचाधामन के िवधायक मास्टर मुजािहद आलम ने अहम भूिमका िनभायी. पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र के नंदनिया गांव से अपहृता बरामद. किशनगंज : सोमवार की अर्ध-रात्री को कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम एवं कोचाधामन पुलिस के सहयोग से डेढ़ माह […]

पटाक्षेप. डेढ़ माह पूर्व िकया गया था लड़की का अपहरण

अपहरणकर्ताओं की िगरफ्तारी में कोचाधामन के िवधायक मास्टर मुजािहद आलम ने अहम भूिमका िनभायी. पूर्णिया के रौटा थाना क्षेत्र के नंदनिया गांव से अपहृता बरामद.
किशनगंज : सोमवार की अर्ध-रात्री को कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम एवं कोचाधामन पुलिस के सहयोग से डेढ़ माह पहले कुट्टी पंचायत के भवानीगंज से अपहृत नाबालिग और दो अपहृता को पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के मीरपुर पंचायत के नन्दनियां गांव से बरामद कर लिया. जबकि दो अपहर्ता मंटू एवं आलम को धर दबोचा.मिली जानकारी के अनुसार से डेढ़ वर्ष पूर्व भवानीगंज निवासी सईद की नाबालिग पुत्री रोशनी को मंजरी बेगम एवं अन्य छह लड़कों ने बहला-फुसलाकर दिल्ली में बेच दिया था. बेचने वालों में मंटू, आलम, जमशेद, अनजार, शमशेर आलम, जमरूल शामिहल है.
अपहरण को कोचाधामन कांड संख्या 194/16 दिनांक-06.09.2016 को दर्ज की गयी थी. एफआइआर दर्ज होने बाद अपहृताओं ने लड़की को पूर्णिया जिला के रौटा थाना अन्तर्गत नन्दनिया गांव के एक गैंग के हवाले कर दिया. उक्त बदमाशों के गैंग ने लड़की वाले को फोन कर नन्दनिया गांव बुलाकर केस वापस लेने का दबाव व धमकी देने लगा. अपहृता की वापसी के लिए 50 हजार रुपया की मांग करने लगे. अंधेरा होने पर लड़की के पिता जैसे-तैसे जान बचाकर भाग निकला और घटना की सूचना कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को दी़ विधायक कोचाधामन ने घटना की जानकारी तत्काल कोचाधामन थानाध्यक्ष सीपी यादव,
सर्किल इन्सपेक्टर पुष्कर कुमार और रौटा थाना को फोन पर दी. एक योजनाबद्ध तरीके से कोचाधामन पुलिस और रौटा पुलिस ने नंदनियां गांव पहुंच चिन्हित घरों में छोपेमारी कर अपहृता और दो अपहृता को धर दबोचा. जबकि अन्य आरोपी भागने सफल रहे. इसक्रम में अपहर्ता के मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया. अनुसंधानकर्ता शिव शंकर पासवान एवं पुलिस बल के अलावे पूर्व उप प्रमुख नजामुद्दीन, मंजूर आलम, साहब आलम, शाबीर आलम आलम,सईद आलम, नवेद आलम, बाबाजीस, एहताशाम, बाबा आदि शामिल थे.
दो अपहरणकर्ता के साथ विधायक मुजाहिद आलम व कोचाधामन पुलिस.
अपहृता की वापसी के लिए 50 हजार रुपये की गयी थी मांग
दोनों अपहर्ताओं का नाम मंटू एवं आलम है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें