नक्सलियों ने विद्यालय का निर्माण कराया बंद

बेलहर : थाना क्षेत्र के टेंगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बन रहे नये भवन का काम रविवार को देर शाम चार-पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये 10 से 12 नक्सलियों ने बंद करा दिया. पहले सभी नक्सलियों ने बन रहे भवन में काम कर रहे मिस्त्री-मजदूर से विद्यालय के संवेदक व मुंशी के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:52 AM

बेलहर : थाना क्षेत्र के टेंगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बन रहे नये भवन का काम रविवार को देर शाम चार-पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये 10 से 12 नक्सलियों ने बंद करा दिया. पहले सभी नक्सलियों ने बन रहे भवन में काम कर रहे मिस्त्री-मजदूर से विद्यालय के संवेदक व मुंशी के बारे में पूछताछ की. इसके बाद उनका मोबाइल नंबर मांगा. मुंशी व संवेदक के नहीं मिलने तथा मोबाइल नंबर भी उपलब्ध नहीं होने पर मजदूरों को हथियार दिखा कर काम बंद करने को कहा. नक्सली जब तक संवेदक व मुंशी से बात नहीं हो जाती, तब तक काम नहीं करने की धमकी देते हुए वहां से चले गये.

इससे भयभीत होकर मजदूर व मिस्त्री वहां से भागने लगे. ऐसी ऐसी स्थिति देख आसपास के ग्रामीण विद्यालय परिसर में आये तथा मिस्त्री व मजदूरों से मामले को लेकर पूछताछ की. इस दौरान नक्सलियों के विद्यालय में आने की खबर सुनने से ग्रामीणों में भी दहशत फैल गयी. टेंगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में भवन का कार्य एक करोड 26 लाख का है. इसे देवघर के संवेदक सुनील कुमार सिंह करा रहे हैं. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुर्गेश राम ने कहा कि अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

बेला गांव में भी रोका था भवन निर्माण कार्य
एक माह पूर्व बसमत्ता पंचायत अंतर्गत बेला गांव में भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बन रहे भवन निर्माण कार्य को नक्सलियों ने बंद करा दिया था, जो अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है. नक्सलियों की ओर से लगातार क्षेत्र में काम कर रहे संवेदक से लेवी मांगी जा रही है. इससे कई विकास का कार्य बाधित पड़ा हुआ है. हालांकि नक्सलियों की ओर से लेवी मांगने की शिकायत किसी संवेदक ने थाना में नहीं की है.
चार-पांच मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे 10 से 12 नक्सली

Next Article

Exit mobile version