11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति से मनायें पर्व बैठक . अफवाहों पर ध्यान न दे जनता

एसडीओ मो शफीक ने शहर के प्रबुद्ध लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. किशनगंज : रविवार को सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ मो शफीक ने दोनों समुदायों के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में […]

एसडीओ मो शफीक ने शहर के प्रबुद्ध लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की.

किशनगंज : रविवार को सदर थाना परिसर में दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओ मो शफीक ने दोनों समुदायों के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां की गंगा-जमुनी तहजीब बेमिशाल है.
यहां के लोग सीधे साधे व शांतिप्रिय है. आप सभी अफवाह पर ध्यान ने दे एवं अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखे.जिसमें दोनों पक्षों के सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन तथा अखाड़ों की समय सारिणी का विवरण प्रशासन द्वारा लिया गया. बैठक में प्रतिमा विसर्जन का आखिरी समय आठ बजे रात्रि तक तय किया गया तथा उसके बाद अखाड़ो को समय दिया गया़ वहीं पूजा पंडालों को दशमी के दिन सुबह पंडाल तथा लाइटिंग को खोल लेने को कहा गया़ ताकि दूसरे पंडालों के प्रतिमा विसर्जन में बाधा उत्पन्न ना हो़ जिले के 32 लाइसेंस धारी दुर्गा पूजा समिति तथा 21 लाइसेंस मुहर्रम कमेटियों को थाना में आवेदन जमा करने को कहा गया़ त्योहार के दौरान डीजे साउंड की ध्वनि की सीमा एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से पंडालों के निर्माण पर भी बैठक में चर्चा हुई़ डीजे में अश्लील गीत तथा सामाजिक सदभावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले गीतों पर प्रतिबंध है़ सुरक्षा की दृष्टिकोण से पूजा पंडालों में सीसीटीवी से नजर रखी जायेगी़ एसडीओ मो शफीक ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन तथा मुहर्रम के दौरान कोई अस्त्र शस्त का प्रदर्शन नहीं करेगा़
वहीं श्रीमती वाला ने कहा कि दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम के दौरान पंडाल एवं अखाड़ा के दस सदस्यों को प्रशासन द्वारा वाॅलेंटियर कार्ड दिया जायेगा जो पुलिस के साथ कार्य करने में मदद करेंगे़ एसडीपीओ कामिनी वाला ने लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की एवं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही़ बैठक में किशनगंज थाना क्षेत्र के सभी मुखिया, सरपंच, वार्ड पार्षद, पंचायत समिति, सभी पूजा पंडालों के अनुज्ञप्ति धारी, सभी मुहर्रम अखाड़ा के अनुज्ञप्तिधारी के अलावे जिला के गणमान्य व्यक्तियों के साथ थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय एवं इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश मौजूद रहे़ सजल कुमार साहा, सुभाष प्रसाद साहा, शंकर साहा, मो तैयब, हबीबुर्रहमान, मोमुनीद्दीन, मुदस्सीर हुसैन, मुबारक हुसैन, मो कलीमुद्दीन, मिक्की साहा आदि मौजूद रहे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें