घर-आंगन में घुसा बाढ़ का पानी

कन्हैयाबाड़ी : बीते रविवार से रूक रूक हो रही बारिश से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे. जिस कारण से सड़कों में भी सन्नाटा पसरा रहा़ वहीं प्रखंड के कई गांवों में लोगों के घर आंगन तक में पानी जमा हो गया़ जल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2016 6:53 AM

कन्हैयाबाड़ी : बीते रविवार से रूक रूक हो रही बारिश से जन जीवन काफी प्रभावित हुआ है. बारिश की वजह से लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे. जिस कारण से सड़कों में भी सन्नाटा पसरा रहा़ वहीं प्रखंड के कई गांवों में लोगों के घर आंगन तक में पानी जमा हो गया़ जल जमाव का सबसे बड़ा कारण समूचित जल निकासी की व्यवस्था नहीं होना बताया जा रहा है तो कई जगहों में लोगों को अपने पशुधन को बांधने हेतु सड़कों की मदद लेनी पड़ रही है़

पशुपालक प्रदीप सिंहा, बरूण सिंहा, मो़ जाहिद आलम, बेगम खातून, अंजिला बेगम आदि बताते हैं अभी हमलोगों के पशुओं का घास ही सहारा है लेकिन आज की बारिस ने हमें घर से निकलने ही नहीं दिया साथ ही मवेशियों को दिया जाने वाला मुख्य आहार पुआल की किल्लत भी पशुपालकों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन के खड़ा है़ क्योंकि बीते माह आये बाढ़ से लोगों का पुआल कुछ बह गया तो कुछ सड़ गया जिस कारण कीमत में तो बढ़ोतरी हुई ही साथ ही नहीं मिलना एक और परेशानी़ वहीं व्यवसाय में भी काफी बाधा पहुंची हाट बाजारों की कुछ दुकान तो खुले दिखे लेकिन दुकानों में ग्राहक नहीं होने से कारोबारी में मायूसी भी देखी गई़ वहीं सब्जी नहीं मिलने के कारण लोग एकमात्र सब्जी आलू की खरीद्दारी की़ सब्जी व्यापारी ओमप्रकाश सिंह, मंगल सिंह, महफूज आलम आदि ने बताया कि हमलोग हरी सब्जी प्राय: पश्चिम बंगाल के कानकी बाजार से लाते हैं लेकिन बरसात की वजह से आज जाया नहीं गया जिस कारण हाटों में सब्जी की कमी है ़

Next Article

Exit mobile version