गंदगी देख लगायी फटकार जायजा. डीएम ने कई विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण
छत्तरगाछ : सर विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है और न ही शिक्षक समय पर विद्यालय आते है़ं ये बातें बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबाड़ी के छात्र-छात्राओं ने औचक निरीक्षण के दौरान डीएम पंकज दीक्षित से कही़ बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का […]
छत्तरगाछ : सर विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है और न ही शिक्षक समय पर विद्यालय आते है़ं ये बातें बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबाड़ी के छात्र-छात्राओं ने औचक निरीक्षण के दौरान डीएम पंकज दीक्षित से कही़
बुधवार को जिलाधिकारी पंकज दीक्षित के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया़ जिससे विद्यालय के शिक्षकों में हड़कंप मच गया़ औचक निरीक्षण के दौरान डीएम अपने टीम के साथ जब उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिचुआबाड़ी में प्रवेश किया तो विद्यालय में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया़ डीएम के औचक निरीक्षण में शिक्षक मो इम्तियाज आलम तथा रेखा देवी बिना आवेदन दिये विशेष अवकाश में थे तो वहीं मकसुदा बानू,
रीना देवी आवेदन देकर विशेष अवकाश में रहने से अनुपस्थित पाये गये. जबकि प्रभारी प्रधानाध्यापक मो जफीर आलम विद्यालय के कार्य से बैंक गये हुए थे. विद्यालय प्रांगण में गंद्गी देख कर डीएम विफर पड़े तथा शिक्षकों की जमकर क्लास ली़ वहीं विद्यालय में आयरन रिमोट लगा रहने के बावजूद बच्चों को चापाकल का आयरन युक्त पानी पिलाये जाने पर उनका गुस्सा फुट पड़ा़ उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आयरन रिमुवल लगा कर बच्चों को साफ पानी पिलाने की व्यवस्था की गयी है तो फिर चापाकल का आयरन युक्त पानी क्यों पियेगा बच्चा़ डीएम ने चापाकल के आस-पास काफी गदंगी देखी तो काफी नाराज हुए.
समय पर नहीं आते शिक्षक
डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों से भी विद्यालय के पठन पाठन के बारे में पूछा तो उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई नहीं होती है तथा शिक्षक भी समय पर नहीं आते है़ं
डीएम पंकज दीक्षित ने उपस्थित लोगों से कहा कि यह विद्यालय आप लोगों का है़ इसकी साफ सफाई की जिम्मेवारी आप लोगों की भी बनती है़ डीएम ने विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र चिचुआबाड़ी केंद्र संख्या 54 का निरीक्षण किया़ जिसमें सेविका शमीमा खातून पोषाहार राशि उठाने हेतु बैंक चले जाने से अनुपस्थित पायी गयी तथा सहायिका द्वारा केंद्र का संचालन करते देखा गया़ जबकि डीएम द्वारा निरीक्षण के दौरान सेविका सहायिका तथा बच्चों की उपस्थिति पंजी सहित भंडार पंजी को अपने साथ ले गये. जबकि डीइओ ग्यासुद्दीन को मध्य विद्यालय कलियागंज का औचक निरीक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण पंजियों सहित शिक्षक उपस्थिति पंजी को खंगाला गया़ इस मौके पर डीएम पंकज दीक्षित, डीडीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन, बीडीओ संदीप कुमार पांडे, सीओ समीर कुमार आदि मौजूद थे़