बाढ़ के बाद हर ओर दिख रही तबाही

मुसीबत. लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क हुआ भंग, पगडंडी पर चलने को िववश हुए लोग मध्य विद्यालय गलगलिया टप्पू तथा आंगनबाड़ी केंद्र झाड़बाड़ी के समीप बाढ़ के कारण सड़क 20 फीट कट चुका है तथा पांच फीट गड्ढा हो गया है़ और इसमें पानी भरा हुआ है़ विद्यालय जाने के दौरान यदि कोई भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2016 4:58 AM

मुसीबत. लोगों का मुख्य सड़क से संपर्क हुआ भंग, पगडंडी पर चलने को िववश हुए लोग

मध्य विद्यालय गलगलिया टप्पू तथा आंगनबाड़ी केंद्र झाड़बाड़ी के समीप बाढ़ के कारण सड़क 20 फीट कट चुका है तथा पांच फीट गड्ढा हो गया है़ और इसमें पानी भरा हुआ है़ विद्यालय जाने के दौरान यदि कोई भी बच्चा उस गड्ढे में गिर जाये तो पानी में डूब कर उसकी जान भी जा सकती है़
छत्तरगाछ : प्रखंड क्षेत्र में 23 जुलाई को आयी बाढ़ से कई ग्रामीण सड़कें कट चुकी है़, जिससे लोगों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट चुका है जिससे लोग परेशान है. बुढ़नई पंचायत स्थित वार्ड नंबर पांच झाड़बाड़ी के ग्रामीणों ने वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मो इंतखाब आलम के नेतृत्व में मध्य विद्यालय गलगलिया टप्पू के समीप कटी सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि लोगों को परेशानी से िनजात िमल सके.
कहते हैं ग्रामीण
ग्रामीण मो मजीकुर्रहमान, खैर मोहम्मद,शमशाद आलम, मुजफ्फर,अरमान अली, राजीक, अमीररूद्दीन, मो इंताब आलम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि मध्य विद्यालय गलगलिया टप्पू तथा आंगनबाड़ी केंद्र झाड़बाड़ी के समीप विगत दिनों आयी भीषण बाढ़ के कारण सड़क 20 फीट कट चुका है तथा 5 फीट गड्ढा हो गया है़ जिसमें पानी भरा हुआ है़ विद्यालय जाने के दौरान यदि कोई भी बच्चा उस गड्ढे में गिर जाये तो पानी में डूब कर उसकी जान भी जा सकती है़
यही नहीं गांव वालों को मुख्य सड़क ठाकुरगंज-किशनगंज पथ तथा दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को जोड़ने वाली यह सड़क गांव के दोनों तरफ कट जाने से गांव वालों का संपर्क दोनों मुख्य सड़क से टूट चुका है़ जिसे लेकर अब हम गांव वालों का निकलना अब मुश्किल हो गयाहै़ गांव में 60 प्रतिशत लोग किसान है जो खेती करते है़ परंतु सड़क कट जाने से अब किसान अपने फसलों को बाजार तक नहीं ले जा पा रहे हैं, जिससे हम गांव वालों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है़ इधर ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्द सड़क मरम्मतीकरण की मांग की है ताकि आवागमन चालू हो सके़
कहते हैं मुखिया
इस बाबत मुखिया नीलम शबा ने बताया कि विगत दिनों आयी भीषण बाढ़ की चेपट में आने से पंचायत की तसवीर पूरी रह बदल गयी है़ मुख्य सड़क को जोड़ने वाली कई ग्रामीण सड़कें कट चुकी है़, जिससे आवागमन बाधित हो गया है़ मैंने पंचायत का सर्वेक्षण कर सभी कटी सड़कों को योजना में डाल दिया गया है तथा जल्द ही समस्याओं का समाधान हो जायेगा तािक लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version