पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण जरूरी
किशनगंज : पर्यावरण के लिए पौध रोपण नितांत आवश्यक है. बढ़ते प्रदूषण व अवांछित जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण के लिए पौध रोपण एक आवश्यक कदम है. ये बातें जिला वन पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कही. वे बुधवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छात्रों को पौधरोपण […]
किशनगंज : पर्यावरण के लिए पौध रोपण नितांत आवश्यक है. बढ़ते प्रदूषण व अवांछित जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण के लिए पौध रोपण एक आवश्यक कदम है. ये बातें जिला वन पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कही. वे बुधवार को स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में पौध रोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छात्रों को पौधरोपण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अररिया प्रमंडल के सहयोग से 300 पौध रोपण किया गया.
कार्यक्रम में विद्यालय विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मी, छात्र-छात्राएं शामिल हुए़ इससे पहले प्राचार्य अशोक कुमार ने सर्वप्रथम बतौर मुख्य अतिथि वन पदाधिकारी दिनेश कुमार एवं वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रेमनाथ यादव का स्वागत किया़ दिनेश कुमार दास ने पेड़ पौधे के महत्व को बताते हुए कहा कि पेड़ पौधे ही मूल रूप से सभी जीवों के लिए उर्जा के श्रोत है़
पृथ्वी पर बढ़ते तापमान के संतुलन में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण योगदान है़क कम से कम 33 प्रतिशत भू भाग पर पेड़ पौधो होने चाहिए़ इसके बाद विद्यालय के मेस एवं खेल मैदान के चारों तरफ विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर द्वारा 300 पेड़ लगाये गये। इस कार्यक्रम में कला शिक्षक नंद किशोर प्रसाद गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा़