डूबने से बच्चे की हुई मौत
दिघलबैंक : गुरुवार की देर शाम दो वर्षीय बच्चे की मौत गन्धर्वडांगा नदी में डूबने से हो गयी. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुरिभिट्टा निवासी मो अब्दुल के दो वर्षीय पुत्र मासूम अशरफ की मौत घर के समीप स्थित नदी में डूबने से हो गयी. वह बच्चा अपने नाना के यहा गन्धर्वडांगा […]
दिघलबैंक : गुरुवार की देर शाम दो वर्षीय बच्चे की मौत गन्धर्वडांगा नदी में डूबने से हो गयी. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि सुरिभिट्टा निवासी मो अब्दुल के दो वर्षीय पुत्र मासूम अशरफ की मौत घर के समीप स्थित नदी में डूबने से हो गयी. वह बच्चा अपने नाना के यहा गन्धर्वडांगा आया हुआ था़ घर नदी के किनारे होने के कारण कुछ बच्चे वहीं खेल रहे थे. खेलने के दौरान यह बच्चा नदी में जा गिरा़ जिससे उसकी मौत हो गई़ मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया है. लोगों द्वारा आनन-फानन में बच्चे को स्वस्थ्य केंद्र टप्पू लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया़ ज्ञात हो की दो दिन पूर्व मंगलवार को भी पोठीमारी गांव में दो लड़कियों की मौत पानी में डूबने से हो गयी थी.