रोड किया जाम विरोध . घरों में भरा पानी
आक्रोशित लोगों को समझाते सीओ राकेश रमण व अन्य रमजान नदी के आसपास रहनेवाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिला प्रशासन ने खगड़ा स्टेडियम में शिविर लगा कर पीड़ितों को रहने के लिए जगह दी, दो दिनों तक खाना भी दिया़, लेकिन दो दिन बाद खाना बंद कर दिया गया़ किशनगंज : […]
आक्रोशित लोगों को समझाते सीओ राकेश रमण व अन्य
रमजान नदी के आसपास रहनेवाले लोगों के घरों में पानी घुस गया है जिला प्रशासन ने खगड़ा स्टेडियम में शिविर लगा कर पीड़ितों को रहने के लिए जगह दी, दो दिनों तक खाना भी दिया़, लेकिन दो दिन बाद खाना बंद कर दिया गया़
किशनगंज : विगत दिनों हुई लगातार भारी वर्षा के कारण रमजान नदी के आस पास एवं नीचले इलाकों का पानी घुस जाने से पीड़ितों लोगों में से खगड़ा स्टेडियम के सामने रह रहे लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया़
एनएच जाम करने वालों का कहना था कि उन लोगों के घर में पानी घुस हुआ है़ जिला प्रशासन ने खगड़ा स्टेडिरूम में शिविर लगा कर पीड़ित लोगों को रहने के लिए जगह दिया़ प्रशासन ने दो दिनों तक खाना भी दिया़ लेकिन दो दिन बाद खाना बंद कर दिया गया है़ पीड़ित परिवारों का कहना था कि जिला प्रशासन उनके घरों में जमे पानी को बाहर निकाले और जब तक पूरा पानी नहीं निकल जाता है तब तक उन लोगों को शिविर में खाना दिया जाये़
एनएच 31 जाम की सूचना मिलते ही किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार, सदर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया़ परंतु विफल रहे़ बाद में किशनगंज सीओ राकेश रमण एवं वार्ड पार्षद इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत किया़ घरों में घुसे पाने बाहर निकालने के आश्वासन पर लोगों ने जाम हटाया .