भरोसा दिलाया़ सेविका का हुआ चयन

रानीगंज : क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 पर सेविका चयन को लेकर शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में आम सभा आहुत हुई. इस सभा में चयन समिति के अध्यक्ष वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य नीरज कुमार झा व उपाध्यक्ष पंच वसंती वर्मा व एलएस तनुजा कुमारी की अगुआई में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 6:01 AM

रानीगंज : क्षेत्र के पचीरा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 पर सेविका चयन को लेकर शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में आम सभा आहुत हुई. इस सभा में चयन समिति के अध्यक्ष वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य नीरज कुमार झा व उपाध्यक्ष पंच वसंती वर्मा व एलएस तनुजा कुमारी की अगुआई में संबंधित चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. एलएस ने कहा कि सेविका के चयन को लेकर सीडीपीओ कार्यालय द्वारा 24 सितंबर को पत्रांक 585 के माध्यम से आम सभा की सूचना निर्गत की गयी थी.

निर्धारित तिथि के अनुसार शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मन टोला आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 165 पर सेविका पद के लिए हरिश्चंद्र झा की पत्नी आरती देवी का चयन किया गया है. जबकि 56.85 फिसदी अंक के साथ रत्नेश्वर लाल कर्ण की पत्नी निशा कुमारी दूसरे स्थान पर रही. मौके पर एलएस व अध्यक्ष के द्वारा चयन संबंधित प्रमाणपत्र आरती देवी का दिया गया. बताया जाता है, कि पिछले पांच वर्षों से इस केंद्र पर सेविका पद रिक्त था.

Next Article

Exit mobile version