चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल

विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, सदर एसडीओ शफीक आलम मौके पर पहुंचें आश्रितों को मदद करने का भरोसा दिलाया कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में चार बच्चियों की पानी में डूब कर हुई मौत से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर एक की आंखें नम है और जुबां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2016 6:02 AM

विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, सदर एसडीओ शफीक आलम मौके पर पहुंचें

आश्रितों को मदद करने का भरोसा दिलाया
कन्हैयाबाड़ी : कोचाधामन थाना क्षेत्र के कमलपुर पंचायत वार्ड संख्या एक में चार बच्चियों की पानी में डूब कर हुई मौत से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. हर एक की आंखें नम है और जुबां पे दुआ और पीड़ित परिवारों के लिए सांत्वना के शब्द सुनायी पड़ रहे थे. लेकिन कोख सुनी हुई माताओं की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया.
वहां उपस्थित लोगों की आंखे नम हो गयी. हर एक के आंखों से स्वत: अविरल धारा बहने लगा. हाजारों की संख्या में लोग घटना स्थल की ओर दौड़े परिवार को ढांढ़स बंधाया लेकिन परिवार की चीख पुकार कम ही नहीं हो रहा था़ इधर घटना की खबर सुन स्थानीय विधायक मास्टर मुजाहिद आलम सदर एसडीओ शफीक आलम मौके पर पहुंच पीड़ित परिवारों को सांत्वाना दी और घटना की पूरी तहकीकात कर मृतक के आश्रितों को सरकारी हर मदद करने का

Next Article

Exit mobile version