मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा दुर्गापूजा . जिले में गूंजने लगे माता के भजन
श्रद्धालुओं ने अपने घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. किशनगंज : शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व घरों में जगह-जगह शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप में की गयी. प्रात: से ही दुर्गा सप्तशती पाठ की गूंज सुनायी देने लगी. प्रात: से ही दुर्गा सप्तशती पाठ की गूंज सुनायी देने लगी. पूरा शहर […]
श्रद्धालुओं ने अपने घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया.
किशनगंज : शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों व घरों में जगह-जगह शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन ब्रह्मचारिणी स्वरूप में की गयी. प्रात: से ही दुर्गा सप्तशती पाठ की गूंज सुनायी देने लगी. प्रात: से ही दुर्गा सप्तशती पाठ की गूंज सुनायी देने लगी. पूरा शहर भक्ति में सराबोर दिखा. माता दुर्गा से संबंधित भजन से आसपास का क्षेत्र गूंजायमान हो रहा था. श्रद्धालुओं ने अपने घरों में दुर्गा सप्तशती का पाठ किया और तीसरे दिन विधि-विधान से व्रत रखा.
सभी पूजा पंडालों में तैयारी जोरों पर थी. शहर की सड़कें तोरण द्वार से पट गयी. दशहरा मेला का इंतजार कर रहे हैं और इसे लेकर बाजार में लोग पहनावे से लेकर सजने-संवरने की सामग्री खरीदने में मशगूल दिखे प्रात: तीन-चार बजे से ही श्रद्धालु फूल तोड़ने के लिए इधर-उधर घूमना शुरू कर दिये़ प्रात: ही शहर के विभिन्न मंदिर डे मार्केट दुर्गाबाड़ी, शीतला मंदिर, बड़ीकोठी दुर्गा मंदिर, पश्चिम पाली दुर्गा मंदिर, सुभाषपल्ली दुर्गा मंदिर, मिलनपल्ली दुर्गा मंदिर, खगड़ा दुर्गा मंदिर, रौलबाग, डुमरिया दुर्गा मंदिर में पूजन किया.
युवा कर रहे हैं नवरात्र का व्रत
किशनगंज ़ पूरे जिले मां दुर्गा की आराधना में डूबी हुई है. शहर के कोने-कोन में आकर्षक पूजा पंडाल बनाये जा रहे है. मंदिर और कलश घरों में कलश स्थापना कर श्रद्धालु पूजा पाठ कर रहे है. मां की आराधना में युवा भी लीन हैं. लड़कियां हो या लड़के सभी श्रद्धा के साथ मां की पूजा-अर्चना कर रहे है. नौ दिनों का उपवास रखे हुए हैं.कोई चार वर्षों से नवरात्रि का उपवास कर रहा है, तो किसी ने पहली बार व्रत रखा है. इन व्रतधारियों ने कहा कि नौ दिनों तक उपवास कठिन है लेकिन मां का आशीर्वाद और उन पर अटल विश्वास से सब कुछ आसान लग रहा है.