बहादुरगंज मुख्य बाजार स्थित पिंकी मेडिकल हॉल का मालिक है 42 वर्षीय संजीव सिन्हा
Advertisement
दवा दुकानदार दानापुर रेलवे स्टेशन से लापता
बहादुरगंज मुख्य बाजार स्थित पिंकी मेडिकल हॉल का मालिक है 42 वर्षीय संजीव सिन्हा बहादुरगंज : बहादुरगंज मुख्य बाजार स्थित पिंकी मेडिकल हॉल के मालिक 42 वर्षीय संजीव सिन्हा बीते शनिवार की रात्रि दानापुर पटना रेलवे स्टेशन समीप उस वक्त से गायब हो गये जब वह शौचालय के लिए निकला़ परंतु शौचालय से वापस अपने […]
बहादुरगंज : बहादुरगंज मुख्य बाजार स्थित पिंकी मेडिकल हॉल के मालिक 42 वर्षीय संजीव सिन्हा बीते शनिवार की रात्रि दानापुर पटना रेलवे स्टेशन समीप उस वक्त से गायब हो गये जब वह शौचालय के लिए निकला़ परंतु शौचालय से वापस अपने सीट पर नहीं लौटा़ इससे पहले लापता उक्त व्यवसायी अपना समुचित स्वास्थ्य उपचार के पश्चात हैदराबाद से ट्रेन पर सवार होकर पटना वापस लौट रहा था़ मौके पर लापता व्यवसायी के साला समेशर निवासी ऋषभ सिन्हा भी साथ थे़ जिन्होंने काफी खोजबीन किया लेकिन अंतत: बीते सोमवार को पटना जीआरपी में जीजा के लापता हो जाने की प्राथमिकी दर्ज करवायी.
प्राथमिकी के अनुसार पटना पहुंचने से पहले ही दानापुर रेलवे स्टेशन समीप उनके जीजा व्यवसायी पेशाब करने के नाम पर शौचालय की तरफ गये जो दोबारा सीट पर वापस नहीं आया़ इतने में पटना स्टेशन पर उतरते ही ट्रेन की अलग अलग बोगियों में भी काफी खोजबीन किया लेकिन मिला नहीं. सूचना पाकर परिवार के सदस्य पटना जा पहुंचे
और खोजबीन में जुट गये़ इससे पहले दर्ज प्राथमिकी में ठाकुरगंज निवासी साह अनवर के भी सफर के दौरान साथ हो जाने की बात अंकित है़ इस बीच दवा व्यवसायी के अब तक गायब रहने से जहां परिजन परेशान है. पत्नी सहित व्यावसायी के ससुराल पक्ष के लोग संजीव को खोजने के लिये बहादुरगंज से पटना रवाना हो गये हैं ़ हालांिक अभी तक उनकी बरामदगी नहीं हो सकी है ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement