10 ट्रक मवेशी जब्त, 13 तस्कर गिरफ्तार
सख्ती . देश के कई राज्यों में पशु तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क कर रहा है काम : एसपी आरक्षी अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया िक 453 पशुओं को जब्त किया गया है. िगरफ्तार तस्करों ने तस्करों के सरगना के बारे में जानकारी दी है. तस्कर कटिहार व पूर्णिया जिला के रहने वाले हैं. […]
सख्ती . देश के कई राज्यों में पशु तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क कर रहा है काम : एसपी
आरक्षी अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया िक 453 पशुओं को जब्त किया गया है. िगरफ्तार तस्करों ने तस्करों के सरगना के बारे में जानकारी दी है. तस्कर कटिहार व पूर्णिया जिला के रहने वाले हैं.
किशनगंज : गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ कामिनी बाला ने ब्लॉक चौक भेड़ियाडांगी के पास तस्करी की नीयत से ले जा रहे 10 ट्रकों पर लदे पशु सहित 13 तस्करों को गिरफ्तार किया. जब्त किये गये पशुओं की संख्या 453 है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है़ अब तक का सबसे बड़ा खेप पकड़े जाने से पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा है़ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने इस संबंध में कहा कि पशु तस्करी करने वाले सरगना के नाम का खुलासा भी गिरफ्तार तस्करों ने किया है़ जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है़ उन्होंने कहा कि पशु तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क है जो कई राज्यों तक फैला हुआ है़
उन्होंने कहा कि सभी थानेदारों को स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी प्रकार की तस्करी को फलने फुलने नहीं दें. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पकड़ाये तस्करों ने कहा कि हम लोगों का काम पांजीपाड़ा एवं इस्लामपुर तक पशु पहुंचाना है़ उससे आगे दूसरा ग्रुप काम करता है़ जब्त गाड़ी संख्या एनएलओ 1एल 6900 के चालक पंकज बोसाक,
डब्लूबी 59ए का चालक मुबारक अली, डब्लूबी59ए 2631 का चालक अंसार हक, डब्लूबी59ए 0186 का चालक मोफीज, मो जावेद, सिराजु हक, सहाबुद्दीन, रमजान अली, अब्बुजार आलम, समशुल हक, रफीक आलम सभी बंगाल, कटिहार व पूर्णिया के निवासी है़ पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया़ जब पशु को गौशाला के हवाले कर दिया गया है़