सात नये पुल बनेंगे खुशी . निर्माण से बड़ी आबादी को फायदा
निर्माण कार्य में 50 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे... किशनगंज : कोचाधामन विधानसभा के जदयू विधायक मुजाहिद आलम के अथक प्रयास से कोचाधामन विधानसभा के किशनगंज एवं कोचाधामन प्रखण्ड में सात बड़े पुलों का निर्माण किया जायेगा़ पुलों के निर्माण से एक बड़ी आबादी को आवागमन में फायदा होगा़ पुल निर्माण किशनगंज प्रखंड के डीलर […]
निर्माण कार्य में 50 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे
किशनगंज : कोचाधामन विधानसभा के जदयू विधायक मुजाहिद आलम के अथक प्रयास से कोचाधामन विधानसभा के किशनगंज एवं कोचाधामन प्रखण्ड में सात बड़े पुलों का निर्माण किया जायेगा़ पुलों के निर्माण से एक बड़ी आबादी को आवागमन में फायदा होगा़ पुल निर्माण किशनगंज प्रखंड के डीलर चौक से फूलबाड़ी जाने वाली सड़क में फूलबाड़ी, पोरलाबाड़ी में, कोचाधामन प्रखंड के डीबी-50 रहमतपाड़ा से शाहनगरा के मुर्गी गैदी में जर्जर स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर आरसीसी पुल निर्माण, डीबी-50 रहमतपाड़ा से शहनगरा के पन्तापाड़ा के पास जर्जर स्क्रू पाईल पुल के स्थान पर पुल निर्माण, डीबी-50 रहमतपाड़ा से शहनगरा के महुवा धार में पुल निर्माण,
बड़ीजान से आजाद चौक जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण, सिंघाड़ी से लायतोर जाने वाली सड़क में ध्वस्त पुल के स्थान पर आरसीसी पुल शामिल है़ स्थानों पर पुलों के निर्माण हेतू ए टीम इंटरप्राइजेज प्रा लि दिल्ली ने डीपीआर बनाने हेतु सर्वे का काम पूरा कर लिया है़
पुलों के निर्माण पर लगभग 50 करोड़ रुपया खर्च होंगे़ पुलों के निर्माण हेतु पिछले एक दशक से लोगों द्वारा मांग की जा रही थी़ उक्त पुलों के निर्माण हेतु विधायक मास्टर मुजाहिद ने विधानसभा में मांग रखी गयी थी़
