18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा मंदिर कस्बा कलियागंज का है इतिहास

छत्तरगाछ : कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का अद्भूत इतिहास जुड़ा है़ यह मंदिर महानंदा नदी के किनारे अवस्थित है़ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कस्बा कलियागंज में पिछले 84 वर्षों से दुर्गा पूजा मनायी जाती है़ स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते है मां […]

छत्तरगाछ : कस्बाकलियागंज पंचायत स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का अद्भूत इतिहास जुड़ा है़ यह मंदिर महानंदा नदी के किनारे अवस्थित है़ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर कस्बा कलियागंज में पिछले 84 वर्षों से दुर्गा पूजा मनायी जाती है़ स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर में जो भी सच्चे मन से पूजा अर्चना कर मन्नते मांगते है मां दुर्गा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती है़ इसलिए इस मंदिर के प्रति लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है़ स्थानीय निवासी मिथिलेश मिश्रा कहते हैं कि सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का निर्माण हमारे पूर्वज 1932 में मध्य विद्यालय कलियागंज के समीप किया था़

परंतु महानंदा नदी के अनवरत कटाव के कारण मंदिर नदी में विलीन हो गया था़ उसके बाद 1972 में फिर मंदिर का निर्माण किया गया जहां पर वर्तमान में मंदिर स्थापित है़ उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में गांव का व्यक्ति चाहे देश का किसी भी कोने में रहता हो लेकिन दुर्गा पूजा में गांव आने से रोक नहीं पाता है़ घर आते ही मंदिर में माथा टेकना नहीं भुलता है़ सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष उमेश चंद्र साह, सचिव वासुद साह, सुबल चौधरी, जगदीश चौधरी, नागेश्वर प्रसाद चौधरी, रमेश दास तथा अशोक दास आदि ने बताया कि यहां शारदीय नवरात्र में तैयबपुर के अलावे दूर दूर से भी भक्त मां के दरबार में हाजिरी देने पहुंचते है़ इस मंदिर का इतिहास पुराना है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें